BSP Leader Danish Ali Claimed Some People Were Sending Him Hateful And Threatening Messages
Danish Ali On Ramesh Bidhuri Remark: बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता दानिश अली ने बुधवार (27 सितंबर) को दावा किया कि उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी की लोकसभा में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कुछ लोग उन्हें घृणात्मक और धमकी भरे मैसेज भेज रहे थे. इस मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया.
अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र करते हुए हिंदी में एक कथित नफरत भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
‘मुझे मिल रहीं जान से मारने की धमकियां’
अमरोहा से लोकसभा सांसद ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “पिछले शुक्रवार को संसद में जो कुछ हुआ उसके बाद से कुछ लोग मुझे नफरत भरे संदेश भेज रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. आशा है कि दिल्ली पुलिस इस पर ध्यान देगी और उचित कार्रवाई करेगी.” साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया.
बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बीते गुरुवार को चंद्रयान-3 की सफलता पर संसद में हो रही चर्चा के दौरान दानिश अली पर निशाना साधते हुए रमेश बिधूड़ी ने जो टिप्पणी की थी, उस पर जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
एक्स पर शेयर किया वीडियो
इससे पहले मंगलवार (26 सितंबर) को अली ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. 30 सेकंड से अधिक की वीडियो क्लिप में वह आसन के सामने बिधूड़ी की टिप्पणी का विरोध करते और भाजपा सांसद से माफी मांगने की मांग करते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी पर लगाया आरोप
वहीं, बसपा सांसद ने सोमवार (25 सितंबर) को सत्तारूढ़ दल के नेता के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर सवाल उठाया था और कहा था कि ऐसा लग रहा है कि उनके और उनके समुदाय के खिलाफ इस तरह टिपण्णी के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बिधूड़ी को मंजूरी दी थी.
अली ने यह भी दावा किया, “घटना वाले दिन से ही मेरे खिलाफ सबूत खोजे जा रहे हैं. बीजेपी के कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लोकसभा में मेरे आचरण की जांच करने का आग्रह भी किया है.”
विपक्ष ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
अली ने बीते शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी द्वारा सदन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंपने की मांग की थी. वहीं, कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी के कई सदस्यों ने भी बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.