Fashion

BSP Leader and Mayawati Nephew Akash Anand angry Modi Government on llegal Indian immigrants deported from US


Lucknow News: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर US मिलिट्री का प्लेन 5 फरवरी (बुधवार) को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. इसके बाद इन सभी को पुलिस की निगरानी में सुरक्षित ढंग से उनके घर तक पहुंचाया गया. वहीं अब इस मामले को लेकर विपक्ष भारत सरकार पर लगातार हमलावर है, इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भारत सरकार पर हमला बोला है.

बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“ये अभागे, भारत की जनता है…जो रोजगार के अवसर तलाशने के लिए अमेरिका गए थे. हमारी लाचार और कमजोर सरकार की थाली बजाने वाली विदेशनीति की वजह से आज इन्हें अपमानित कर बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत भेज दिया. ऐसे लाखों युवा हैं जो भारत सरकार और अपने प्रदेश सरकारों के निकम्मेपन की वजह से मजबूरी में एक बेहतर भविष्य की तलाश में अपना देश छोड़ कर दूसरे देशों में काम की तलाश में जा रहे हैं. लेकिन इन्होंने कभी सपने भी नहीं सोचा होगा कि आज इन्हें इस तरह अपराधियों की तरह चेन में बांध दिया जाएगा.

भारतीयों के साथ आतंकवादियों जैसा सुलूक

आकाश आनंद ने आगे लिखा- “अभी चार दिन पहले यूपी बिहार के लोगों को दिल्ली में बाहरी बताकर अपमानित किया जा रहा था और उसी तरह आज अमेरिका ने एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी नजदीकी का मुंह बजाने वाले हमारी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इन भारतीयों के साथ आतंकवादियों जैसा सुलूक होने पर  खामोश है. शर्म आती है इस सरकार और इसकी विदेश नीति पर, जिसने एक विदेशी सैन्य विमान को आज भारत की सरजमीन पर उतरने दिया.”

मुंह में भी दही जम गया

बसपा नेता आकाश आनंद ने आगे लिखा-“इनसे अच्छा तो कोलंबिया है जिसने अपने देश का स्वाभिमान झुकने नहीं दिया, जिसके राष्ट्रपति ने खुद का विमान भेज कर अपने नागरिकों को बाइज्जत अपने देश वापस बुलाया. कहां है अब हमारे विदेश मंत्री जयशंकर जी, जो वैसे तो दुनिया भर में घूम घूम कर बड़ी बड़ी हांकते हैं लेकिन आज इनके मुंह में भी दही जम गया है. विदेश मंत्री को अच्छे से पता था कि ऐसा होने वाला है लेकिन फिर भी ये खामोश रहे और देश के मान सम्मान को लुटने दिया. यही है इन भाजपाईयों का दोहरा चरित्र, अरे साहब, पहले अपनी जनता के स्वाभिमान के लिए खड़े होइए, विश्वगुरु तो हम बन ही जाएंगे.”

आगरा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर साधा निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *