Fashion

Bsp Declared Dholpur Bharatpur Nagar And Nadbai Candidate For Rajasthan Election 2023 Full Story Ann


Bsp Candidate Rajasthan: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (bsp) ने विधान सभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी. ये वो सीटें हैं जिनमें से दो पर बसपा के सीटिंग विधायक हैं. धौलपुर में भी बसपा मजबूती से चुनाव लड़ती रही है. राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि जल्दी नहीं बल्कि समय से धौलपुर, भरतपुर की नगर और नदबई ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

बाबा ने बताया कि नगर और नदबई दोनों सीटों पर बसपा को जीत मिली थी और धौलपुर में हम थोड़ा पीछे रह गए थे. इसलिए इस बार समय रहते घोषित किया है. इन सीटों के बारें में एक बात रोचक है कि यहां हर विधानसभा चुनाव में बसपा नए चेहरे को मौका देती है. इस बार भी वही किया है. 

भरतपुर के नगर पर बदलाव 

भरतपुर नगर सीट से बसपा ने खुर्शीद अहमद को टिकट दे दिया है. इसपर बसपा को वर्ष 2018 में जीत मिली थी. मगर, कुछ दिनों के बाद ही बसपा के विधायक वाजिब अली कांग्रेस में शामिल हो. वाजिब अली का इस बार टिकट बसपा ने काट दिया है. इस सीट पर वर्ष 2013 में बसपा के सुदेश कुमार को 18,716 (12.77) वोट मिले थे. बसपा चौथे नंबर थी. वही वर्ष 2008 में बसपा तीसरे नम्बर पर थी. बसपा के बालगोविंद को 17,972 (16.09) मत मिले थे. इस सीट पर बसपा का मजबूत होल्ड है. यहाँ पर कुल 2,22,649 वोटर्स हैं. जिनमें 1,18,809 पुरुष और 1,03,840 महिला हैं. 

नदबई विधान सभा सीट 

नदबई विधानसभा सीट पर बसपा का मजबूत होल्ड है. पिछले चुनाव में इस सीट बसपा को जीत मिली थी. इस सीट पर कुल वोटर्स 2,60,492 हैं. जिसमें 1,39,167 पुरुष और 1,21,325 महिला वोटर्स हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में इस सीट पर बसपा के जोगिंदर सिंह अवाना को 5 हजार से अधिक मतों से जीत मिली.

इस सीट पर बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. वही वर्ष 2013 में बसपा के घनश्याम बाबा को 46,434 ( 29.79) मिले थे. बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2008  में बसपा को दूसरा स्थान मिला था. बसपा के यशवंत सिंह रामू को 39,315 (30.33) मत मिले थे. बसपा दूसरे स्थान पर रही है. इस सीट पर भी बसपा का होल्ड रहा है. इस बार नदबई  से खेमकरण तौली को प्रत्याशी दिया है. 

धौलपुर विधान सभा सीट 

धौलपुर विधान सभा सीट पर कुल मतदाता 2,01,590 हैं. जिनमें से 1,06,789 पुरूष और 94,801 महिला वोटर्स हैं. इस सीट पर पिछली बार बसपा तीसरे नंबर रही है. बसपा के किशन चंद शर्मा को कुल 21253 (14.45) प्रतिशत मत मिले थे.

बीजेपी की शोभारानी कुशवाहा को जीत मिली थी. जिन्हे राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. कांग्रेस यहां पर दूसरे स्थान पर थी. वर्ष 2013 के चुनाव में बसपा के टिकट पर इस सीट से बीएल कुशवाहा ने चुनाव जीता था. कांग्रेस दूसरे नंबर थी. वर्ष 2008 में इस सीट पर बसपा के बाबू सिंह तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 25,822 (26.59) मत मिले थे. उस चुनाव में बहुत कम मतों से बसपा की हार हुई थी. मसलन, बसपा इस सीट पर हमेशा लड़ाई में बनी हुई है. धौलपुर शहर  से रितेश शर्मा को टिकट दिया है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कुलदीप जघीना हत्याकांड में एसआईटी ने 11 पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी, निलंबित किए गए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *