BSP Chief Mayawati React On Nafe Singh Rathee Murder Case | Mayawati News: नफे सिंह राठी हत्याकांड पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें
Mayawati On Nafe Singh Rathee Murder: हरियाणा में आईएनएलडी (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi Murder) की सरेआम हत्या के बाद सियासत गर्मा गई है. विपक्षी दल हरियाणा की खट्टर सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं, इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की हत्याकांड पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने हत्याकांड को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नफे सिंह राठी हत्याकांड को बेहद दुखद और चिंता की बात बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हरियाणा प्रदेश के इनेलो के प्रमुख श्री नफे सिंह राठी की बहादुरगढ़ में दिन-दहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या की घटना अति-दुखद, चिन्तनीय व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी विफलता का प्रतीक. सरकार घटना को गंभीरता से ले तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे.’
कौन थे नफे सिंह राठी
दरअसल इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. झज्जर के बहादुरगढ़ जिले में हमलावरों ने राठी की कार को निशाना बनाया और उनपर 30-40 राउंड फायरिंग की. इस हमले में राठी और पार्टी के दो अन्य कार्यकर्ताओं की भी मौत हो गई जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं. दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद विपक्षी दल लगातार प्रदेश सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.
आपको बता दें कि नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा म्यूनिसिपल काउंसिल के चेयरमैन व ऑल इंडिया इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्हें पिछले काफ़ी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने सरकार से सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी. इस हत्याकांड के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं.
Rajya Sabha चुनाव की वोटिंग से पहले मोर्चा बंदी, NDA विधायकों की ट्रेनिंग, देर रात लखनऊ पहुंचे MLA