Fashion

BSP chief Mayawati attacks Congress and BJP in Buxar ann


Mayawati News: पूरे देश में पांचवें चरण के चुनाव के बाद अंतिम दौर के चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को बक्सर पहुंची. बसपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के हित के लिए मंडल कमेटी की सिफारिश को संसद में समर्थन किया, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस ने आज तक लागू भी नहीं किया. बीएसपी के दबाव के कारण आरक्षण खत्म नहीं हुआ. देश के राजानीतिक दलों के चंदा लेने का खुलासा में बहुजन समाज पार्टी वंचित है. 

मायावती ने यह भी कहा कि पार्टियां धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हो गई है इसलिए ज्यादातर राज्यों से सत्ता से बाहर हो गई. बीजेपी की जातिवादी मोदी वादी संकीर्ण मानसिकता की वजह से केंद्र की सत्ता से जाने वाली है.

बीजेपी पर साधा निशाना

मायावती ने कहा कि बीएसपी को छोड़कर अन्य बड़ी पार्टियां इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए इस देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों से अपने दल को चलाने एवं चुनाव लड़ने के लिए रुपये ली हैं. कांग्रेस पार्टी की तरह ही बीजेपी भी जांच एजेंसियों का अपने स्वार्थ के लिए दुरुपयोग कर रही है. प्राइवेट सेक्टर में पूंजीपतियों और धन्ना सेठों को लाभ दिया जा रहा है. इतना ही नहीं धर्म के नाम पर राजनीति चरम सीमा पर देखा जा रहा है. गलत किसान आर्थिक नीतियों की वजह से किसानों पर बुरा असर पड़ा हुआ है. व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान हैं. देश में अभी भी भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है.

लोगों से मायावती ने कीं अपील

लोगों से अपील करते हुए बीएसपी प्रमुख ने कहा कि अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए मीडिया ओपिनियन पोल का इस्तेमाल बीजेपी कर रही है. केंद्र की सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार फ्री में राशन नहीं दे रही है. यह टैक्स का पैसा है यह आप लोगों का पैसा है. आप लोग अपना नमक खा रहे हैं. इन सब बातों के बहकावे में आकर बीजेपी को वोट नहीं देना है. वहीं, बक्सर से अनिल कुमार को विजयी बनाने की अपील कीं. इसके साथ ही सासाराम से भी प्रत्याशी बक्सर आए थे उनकी भी जीत को लेकर लोगों से उन्होंने अपील कीं.

ये भी पढे़ं: Amit Shah: दिवंगत सुशील मोदी के घर पहुंचे अमित शाह, पुराने संबंधों को याद कर परिजनों का बंधाया ढांढस 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *