Fashion

BSP candidate list mayawati Announced 9 more candidates for lok sabha election in uttar pradesh kanpur lok sabaha


BSP Candidate List For Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने इस लिस्ट को जारी किया. बसपा ने रविवार को दिन में 16 और फिर शाम को 9 और सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया.

बसपा ने हाथरस सीट से हेमबाबू धनगर, मथुरा सीट से कमलकांत उपमन्यू, आगरा से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सौली, इटावा से सारिक सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन से सुरेश चंद्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

इससे पहले दिन में बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली को टिकट दिया है. वहीं बसपा की तरफ से अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व बसपा नेता दानिश अली को मैदान में उतारा है.

सात मुस्लिम प्रत्याशियों का भी ऐलान
बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इन सात नामों में सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि बसपा द्वारा जारी इस सूची में जिन 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना (एससी) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर (एससी) से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर (एससी) से डा. दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. (IANS इनपुट के साथ)

Samajwadi Party Candidate List: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव ने फाइनल किया टिकट, बिजनौर में फिर बदला कैंडिडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *