News

BSF Attack in Assam Smuggling Prevention Self Defense Security Forces Action Investigation Law And Order


Assam BSF Attack: असम के दक्षिण सालमारा-मनकाचर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार (29 मार्च) को दिवानेरलगा गांव में हुई जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने बीएसएफ कर्मियों पर हमला किया. अधिकारियों ने रविवार (30 मार्च) को जानकारी दी कि इस हमले के जवाब में की गई कार्रवाई में कम से कम दो लोग घायल हो गए.

बीएसएफ के आधिकारिक बयान के अनुसार जवान सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी रोकने के अभियान में जुटे थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्रवाई के डर से उन पर अचानक हमला कर दिया. जवानों ने स्थिति को संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कदम उठाए. बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि जवानों ने बेहद सतर्कता और संयम बनाए रखते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे नुकसान को न्यूनतम रखा जा सके और स्थिति जल्दी ही कंट्रोल में आ जाए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा बलों की प्राथमिकता क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है.

हमले के बीच जवानों की आत्मरक्षा में फायरिंग, दो घायल

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार ‘हमले के दौरान जवानों ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए आत्मरक्षा में छर्रे की फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. जवानों की ये कार्रवाई हिंसा को और भड़कने से रोकने के लिए जरूरी थी.’ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि यह कदम केवल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थिति को काबू में रखने के लिए उठाया गया था ताकि हालात और न बिगड़े.

बीएसएफ ने दर्ज कराई FIR, पुलिस जांच जारी

बीएसएफ ने जवानों पर हमला करने वाले आठ आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दुबारा ना हों. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा जिससे किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *