BSEB 10th Result 2024 LIVE Updates: Bihar Board 10th Result Declared Today At 1.30 Pm BSEB Matric Result Direct Link – Bihar Board BSEB 10th Result 2024 Declared Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, पूर्णिया के शिवांकर ने किया टॉप, Direct Link
Bihar Board 10th Matric Result 2024 LIVE Updates: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के लाखों बच्चों के बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार आज खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 आज यानी 31 मार्च 2024 को घोषित कर दिया है. बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे घोषित किया गया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर ने टॉप किया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शिवांकर को 500 में से 489 अंकों के साथ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में टॉप किया है. बिहार बोर्ड कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 2024 82.91% है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में कुल 16,64,252 छात्रों में से 13,79,842 उत्तीर्ण हुए हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. बीएसईबी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी. स्टूडेंट बीएसईबी 10वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Bihar Board 10th Matric Result 2024 : डायरेक्ट लिंक
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, Matric Exam,2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।https://t.co/IhaRXBfQNR
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2024
Result 2024 LIVE Updates: बोर्ड के अध्यक्ष करेंगे घोषणा
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा घोषित किए जाएंगे. नतीजों की घोषणा के साथ-साथ पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और अन्य विवरण भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा किए जाएंगे. बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण बिहार बोर्ड के यूट्यूब चैनल (YouTube) पर किया जाएगा.
Bihar Board 10th Result LIVE: 16 लाख से अधिक स्टूडेंट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
BSEB 10th Result 2024: इन वेबसाइट पर रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check BSEB Matric Result 2024
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com पर जाएं.
होमपेज पर ‘Login for Secondary Schools’वाले लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर आपको ‘कक्षा 10th रिजल्ट 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
ऐसा करने का साथ ही स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा.
अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें.
Bihar Board 10th Matric Result 2024 LIVE Updates:
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में मिले अंकों से जो छात्र खुश नहीं हैं, वे अपनी आंसर शीट की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो लोग दो या दो से अधिक विषयों में फेल हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं.
कंपार्टमेंटल परीक्षा और स्क्रूटनी दोनों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी, जो 9 अप्रैल, 2024 तक चलेगी.
बीएसईबी 10वीं परिणाम 2024 लिंक अब सक्रिय हो गया है, छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल टॉपर्स लिस्ट में टॉप 10 रैंक में 51 छात्र हैं. बीएसईबी 10वीं परिणाम 2024 में शीर्ष 5 रैंक में 10 छात्र हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 3,80,732 छात्रों ने तृतीय श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस साल 16 लाख से अधिक बच्चों ने बिहार बोर्ड की दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी है.
इस साल, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल छात्रों में से 82.91 प्रतिशत ने पास किया है. ये आंकड़े पिछले कुछ सालों में सबसे अधिक हैं.
2024: 82.91%
2023: 81.04%
2022: 79.88%
2021: 78.17%
2020: 80.59%
2019: 80.73%
2018: 68.89%
2017: 50.12%
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे घोषित कर दिया गया है. इस साल बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 13,79,842 छात्र औ छात्राएं सफल रहे हैं. अगर बात फर्स्ट डिविजन, सेकेंड डिविजन और थर्ड डिविजन में बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या करे तों यह संख्या भी अच्छी खासी रही है.
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्र- 2,52,846
छात्राएं- 1,99,456
कुल- 4,52,302
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्र- 2,52,121
छात्राएं- 2,27,844
कुल- 5,24,965
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्र- 1,66,093
छात्राएं- 2,14,639
कुल- 3,80,732
बिहार बोर्ड के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. ये रिकॉर्ड कोविड काल में बिहार बोर्ड परीक्षा के आयोजन के साथ ऑफलाइन मोड में परीक्षा लेने से लेकर बोर्ड रिजल्ट जारी करने को लेकर है. बिहार बोर्ड ने एक बार बोर्ड परीक्षाओं में अपना पताका फहराया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने महज 31 दिनों के भीतर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया. इस साल बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 15 फर वरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस साल बोर्ड में 16.64 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित किएं. इस दौरान उन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल पास प्रतिशत, टॉपर के नाम के साथ पुरस्कारों की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि जो छात्र और छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे. ये फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे. इसका रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जाएगा.
बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 16,64,252 ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के थे. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 82.91% रहा है.
बिहार बोर्ड की साइट बिजी होने पर स्टूडेंट बीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 को ऑफ़लाइन मोड में भी चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए स्टूडेंट सबसे पहले अपना एसएमएस खोलें
- और दिए गए प्रारूप में एक संदेश टाइप करें: BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर.
- इस एसएमएस को 56263 नंबर पर भेजें.
- बिहार बोर्ड 2024 कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम आपके मोबाइल नंबर पर भेजेगा.
- सबसे पहले स्टूडेंट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट,results.biharboardonline.com पर जाएं.
- इसके बाद “कक्षा 10वीं परिणाम 2024” पर क्लिक करें.
- उसके बाद, छात्रों को अपना विवरण, जैसे रोल नंबर और रोल कोड, सही ढंग से दर्ज करना होगा.
- सत्यापन के बाद, बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- छात्र भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार और तीसरे नंबर पर चार छात्रों का नाम शामिल है. आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. चारों छात्रों को 486 अंक मिले हैं.
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 4,52,302 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 524965 को द्वितीय और 380732 छात्रों को तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. बता दें कि इस साल बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16,64,252 छात्र जिसमें 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के शामिल थे. बोर्ड परीक्षा में 13,79,842 छात्र (6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के) पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट नीचे-
रैंक -1 – शिवांकर कुमार, पूर्णिया, 489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
रैंक 3 – आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 – सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 – पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 – सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स
रैंक 4 – अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
रैंक 4 – राहुल कुमार, केवरा, 485 मार्क्स
रैंक 5 – हरे राम कुमार, चकन्द्रा, 484 मार्क्स
रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप मिलेंगे. वहीं
सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप और थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप का ईनाम दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है. वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं. आदर्श को 488 मार्क्स मिले हैं. थर्ड टॉपर जमुई के आदित्य कुमार हैं, आदित्य को 486 मार्क्स मिले हैं. थर्ड रैंक पर आदित्य ही नहीं सुमार कुमार, पलक कुमारी और सजिया परवीन का नाम शामिल हैं. मधुबनी के सुमार कुमार पूर्वे को 486 मार्क्स, पलक कुमारी को 486 मार्क्स और सजिया परवीन को 486 मार्क्स मिले हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा करते हुए समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने टॉपर के ईनाम की घोषणा भी कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 1 लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 75 हजार एवं तृतीत स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप भी दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड में पूर्णिया जिले के स्कूल के शिवांकर ने टॉप किया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शिवांकर को 500 में से 489 अंकों के साथ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में टॉप किया है. बिहार बोर्ड कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 2024 82.91% है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में कुल 16,64,252 छात्रों में से 13,79,842 उत्तीर्ण हुए हैं.
हर साल की तरफ बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं. फर्स्ट डिविजन से 452302 लड़के और 699549 लड़किया पास हुई हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 82.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 452302 छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली है. बता दें कि बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 8,22,587 लड़के और 8,72,194 लड़कियों सहित कुल 16,94,781 छात्र उपस्थित हुए.
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, Matric Exam,2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।https://t.co/IhaRXBfQNR
– Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2024
स्टूडेंट रिजल्ट बीएसईबी की साइट bsebmatric.org पर ऑनलाइन देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उन्हें अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1.30 बेज घोषित कर दिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष आंनद किशोर ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा की.
Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: रोल नंबर की जरूरत
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. स्टूडेंट को अपने रोल नंबर व रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा आज दोपहर 1.30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के नतीजे जारी किए जाएंगे. अभी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक विजिबल नहीं किया गया है. बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही सेकेंडरी रिजल्ट के नाम एक एक्टिव लिंक दिखने लगेगा. स्टूडेंट्स रोल नंबर व रोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा.
- परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
कुछ ही देर में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने वाला है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और अन्य अधिकारी ऑफिस बोर्ड पहुंच गए हैं. ऑडिटोरियम प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है.
बिहार का बोर्ड परीक्षाओं में अपना ही रिकॉर्ड है. चाहें कोविड काल में बोर्ड परीक्षा लेने का हो या फिर बोर्ड रिजल्ट की घोषणा का. अगर पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की बात करें तो बीएसईबी 10वीं में कुल लड़कियां 8,19,737 हुई थीं. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 6,61,570 रहा था. 2023 में कुल 7,90,920 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिनका पास प्रतिशत 6,43,633 रहा था.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधे घंटे में जारी होने जा रहा है. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जा रहा है, जिसके चलते वेबसाइट की रप्तार धीमी पड़ गई है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 2024 बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. खुद बीएसईबी ने इसकी जानकारी दी है. ये वेबसाइट हैं-
bsebmatric.org
results.biharboardonline.com
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था. बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक हुई थी, जिसमें 16 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने भाग लिया है.
बिहार बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित करने की डेट और तारीख का ऐलान कल यानी 30 मार्च देर शाम किया गया है. बीएसईबी ने इसकी घोषणा अपने सोशल अकाउंट्स से दी है.
Bihar board 10th Result 2024 live updates: एड मिट कार्ड की कर लें तैयारी
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाला है. ऐसे में बिहार बोर्ड से दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राएं अपेन एडमिट कार्ड को लेकर बैठें. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मैट्रिक परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर चेक किए जा सकेंगे.
बीएसईबी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया जाएगा. बीएसईबी ने यह जानकारी अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट्स से साझा की है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) राज्य कक्षा 10 या मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 आज, 31 मार्च को जारी किया जाएगा. बीएसईबी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.