BRS MLA KT Rama Rao challenges Telangana CM Revanth Reddy to resign and fight Lok Sabha election 2024
KT Rama Rao On Revanth Reddy: तेलंगाना में लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीआरएस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राज्य की पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस के विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने गुरुवार (29 फरवरी) को सूबे के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को इस्तीफा देकर चुनाव (लोकसभा ) लड़ने की चुनौती दी.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि बीआरएस लोकसभा चुनाव में राज्य में एक भी सीट नहीं जीतेगी. इस पर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में केटी रामा राव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ”मैं आपको (रेवंत रेड्डी) चुनौती देता हूं, इस्तीफा देकर आइए और चुनाव लड़ लीजिए.”
क्या कहना है केटी रामा राव का?
बीआरएस विधायक केटी रामा राव ने कहा, “(तेलंगाना के) सीएम रेवंत रेड्डी का कहना है कि बीआरएस लोकसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत पाएगी. मैं उन्हें चुनौती देना चाहता हूं कि हम दोनों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर लड़ना चाहिए. 2024 के संसदीय चुनाव में मलकाजगिरी से चुनाव लड़ लेते हैं. लोगों को तय करने दें कि किस पार्टी ने उनके पक्ष में काम किया है…”
रामा राव ने कहा, ”अगर रेवंत रेड्डी को इस बात का भरोसा है कि उनकी सरकार ने या कांग्रेस की सरकार ने लोगों के पक्ष में काम किया है तो मेरी चुनौती स्वीकार करें और मैदान में उतर जाएं.”
#WATCH | Hyderabad: BRS MLA & Working President KT Rama Rao says, “CM Revanth Reddy says that BRS won’t even win one seat in Lok Sabha elections. I would like to challenge him that we both should resign from our respective constituencies and then fight from Malkajgiri in the 2024… pic.twitter.com/RiU42cvXRV
— ANI (@ANI) February 29, 2024
’24 साल में अवसरवाद की राजनीति बहुत देखी है’
एक बीआरएस सांसद (पोथुगंती रामुलु) के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर भी केटी रामा राव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, “राजनीति में यह बहुत आम है, लोग अवसर और अन्य चीजों के लालच में पार्टियां बदल लेते हैं. हमने पिछले 24 वर्षों में यह बहुत देखा है, यह हमारे लिए दुखद नहीं है.”
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीआरएस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इसके अलावा गुरुवार को ही बीआरएस के एक सांसद और बड़े दलित नेता पोथुगंती रामुलु ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की.
ये भी पढ़ें: BJP से फेस-टू-फेस के मूड में स्टालिन, PM मोदी का नाम लेकर बोले- बताओ तमिलनाडु ने केंद्र की कौनसी योजना रोकी