News

BRS K Kavitha First day Food inside Tihar Jail in Delhi excise policy money laundering case


K Kavitha in Tihar Jail Food: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को तिहाड़ जेल में पहली रात में जेल का खाना परोसा गया. सूत्रों के अनुसार, कविता ने अपनी पहली रात महिलाओं के लिए निर्धारित-जेल नंबर छह में दो अन्य महिला कैदियों के साथ बिताई.

जेल में बीआरएस नेता कविता ने क्या खाया?

जेल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘कविता ने दाल और चावल खाया, जो मंगलवार (26 मार्च) रात अन्य कैदियों को भी परोसा गया. बुधवार (27 मार्च) सुबह उन्होंने चाय के साथ नाश्ता लिया.’’ कविता को मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल ले जाया गया. दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर उन्हें 9 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ईडी ने याचिका में कहा था कि यदि के. कविता को रिहा किया गया तो उनके की ओर गवाहों को प्रभावित करने के अलावा सबूतों से छेड़छाड़ किये जाने की आशंका है. सूत्र ने बताया, ‘‘मेडिकल जांच के बाद कविता को उनकी कोठरी में भेज दिया गया. मेडिकल जांच के दौरान उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा कम था, लेकिन बाद में यह सामान्य हो गया.’’

गद्दा, चप्पल समेत ये सामान तिहाड़ में दिए गए

सूत्र ने बताया कि कविता को जेल नियमावली के अनुसार एक गद्दा, चप्पल, कपड़े, एक चादर और एक कंबल दिया गया, साथ ही उन्हें दवाएं भी दी गईं. एक अधिकारी ने बताया कि कविता ने कुछ खास चीज की मांग नहीं की और उन्हें कोर्ट के आदेश और जेल नियमावली के अनुसार चीजें प्रदान की जाएंगी.

कोर्ट के आदेश के अनुसार, कविता को घर का बना खाना लेने, एक गद्दा, चप्पल, कपड़े, एक बेडशीट, एक कंबल, किताबें, कागज-कलम और दवाएं रखने की अनुमति है. बीआरएस नेता को आभूषण पहनने की भी अनुमति है. अधिकारी ने कहा कि हालांकि, जब वह जेल आईं तो उन्होंने कोई आभूषण नहीं पहना था.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चाय, भोजन करने और टेलीविजन देखने का समय उनके लिए अन्य कैदियों के समान ही है.’’ अधिकारी ने कहा कि कविता तिहाड़ जेल के पुस्तकालय जा सकती हैं, जो सभी कैदियों के लिए खुला है. बीआरएस नेता कविता (46 साल) को ईडी ने 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. वह 10 दिन तक ईडी की हिरासत में थीं.

तिहाड़ में ही बंद हैं AAP के कई नेता

अधिकारियों ने कहा कि तिहाड़ जेल परिसर में जेल नंबर छह में करीब 500 महिला कैदी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद कविता तीसरी नेता हैं, जो आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में हैं.

मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में हैं, वहीं संजय सिंह जेल नंबर दो में हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन जेल नंबर सात में बंद हैं. जैन को धन शोधन के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था.  

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कश्मीरी एक्टिविस्ट ने UN में पाकिस्तान को लताड़ा, आतंकवाद को लेकर कई एजेंटों को किया बेनकाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *