Fashion

Brijesh Chauhan arrested from Ballia by UP STF who threatened Maharashtra traders for goonda tax ANN


Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुंडा टैक्स मांगने वाले कुख्यात बृजेश चौहान को बलिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी एसटीएफ ( UP STF) और महाराष्ट्र की पनवेल सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. बृजेश चौहान बलिया के जिगनी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया गया था.

यूपी एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने बृजेश चौहान को कुंवर सिंह तिराहे के पास से धर दबोचा. महाराष्ट्र के प्रशांत प्रभाकर दलवी और चंद्रकांत अर्जुन ने गुंडा टैक्स मांगे जाने की शिकायत पनवेल सिटी थाने में की थी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि बृजेश चौहान ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर पिस्टल दिखाते हुए दोनों व्यापारियों के बच्चों की हत्या करने की धमकी दी थी.

बलिया से पकड़ा गया व्यापारियों को धमकी देने वाला

पनवेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. महाराष्ट्र पुलिस को सूचना मिली कि बृजेश चौहान बलिया में छिपा हुआ है. पनवेल पुलिस ने यूपी एसटीएफ से संपर्क साधा. एसटीएफ वाराणसी की टीम ने निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ उपनिरीक्षक शहजादा खां की टीम ने आरोपी को दबोच लिया. बलिया के कोतवाली थाने से आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस साथ ले जाकर स्थानीय अदालत में पेश करेगी. बृजेश चौहान पहले मुंबई में रहता था.

एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

व्यापारियों से पहचान का फायदा उठाकर धमकी के जरिए पैसे ऐंठने की योजना बदमाश ने बनाई थी. महाराष्ट्र पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी. एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों को भयमुक्त माहौल देने के लिए बदमाशों पर लगाम लगाने की कार्रवाई जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें- राज ठाकरे के महाकुंभ वाले बयान पर बिफरे रामदास अठावले, जानें क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *