Brij Bhushan Sharan Singh became emotional speaking about allegations against him while his son Election campiagns ann
Brij Bhushan Sharan Singh News Today: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा आप हमारे हैं मेरा खून हैं. कोई माने या न माने अगर डीएनए टेस्ट हो जाए तो पांच पीढ़ी पहले आप मेरा ही खून थे.
जितना भी वोट यहां से जाएगा वो 5 से 600 किलोमीटर दूर बैठे मेरे जीवन और मेरे राजनीतिक करियर और मेरे जीवन की समाप्त होने की तमाशा देखने वाले लोगों के गाल पर तमाचा होगा और उनका गाल लाल-लाल हो जाएगा तो समझ जाएंगे कि किसी व्यक्ति से पाला पड़ा है. बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि अगर बीज बोना है तो कमल का बीज बोइए नहीं तो कोई बीज मत बोइए.
”यह शरीर पत्थर का हो गया है”
कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने इशारों इशारों में कह डाला कि अगर वोट देना है तो बीजेपी को ही दीजिए नहीं तो मत दीजिए. मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद भावुक हो गए कि हमारे साथ सवा साल से षड्यंत्र हो रहा है. यह शरीर पत्थर का हो गया है. बिना गलती के हमको सजा मिल रही है. मेरे साथ 1996 में षड्यंत्र किया गया तो मेरी पत्नी सांसद बनी और 2024 में मेरे साथ षडयंत्र किया गया तो अब मेरा बेटा सांसद बनेगा.
पहलवानों पर साधा निशना
बीजेपी सांसद ने शायरी और कविता के माध्यम से पहलवानों पर भी कटाक्ष किया. कविता के माध्यम से बृजभूषण शरण सिंह ने बोलते हुए कहा कि किसी सोते को गफलत से जगा देना बगावत है, किसी कमजोरी के हक को दिला देना बगावत है अगर सच्चाइयों का गीत गाना ही बगावत है तो हम भी एक बागी हैं. मेरा मजहब बगावत है तो इसीलिए नगर नगर बदनाम हो गए. मेरे आंसू मैं उनका हो गया, जिसका कोई पहरेदार नहीं था पद लोभी आलोचक कैसे करते. किस मन की बात कहूं मैं सुनने को तैयार कौन है. फुर्सत किसको कितनी है.
(कृष्ण कुमार कुरील की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ‘शुभारंभ हो गया है…’, CAA के तहत 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिलने पर बोले सीएम योगी