BRICS NSA मीटिंग के इतर चीन के विदेश मंत्री से मिले अजीत डोभाल, जानें किन मुद्दों पर हुई बात?
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि भारत-चीन संबंध न केवल दो देशों के लिए बल्कि क्षेत्र और विश्व के लिए भी महत्वपूर्ण हैं.