BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी – जानें सभी डिटेल | BPSC Vacancy 2024: Bihar Public Service Commission is going to offer lakhs of vacancies

नई दिल्ली:
जनसंख्या घनत्व के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े राज्य बिहार में शीघ्र ही लाखों पदों के लिए रिक्तियां, यानी वैकेन्सी निकाले जाने की संभावना है. एशियानेट में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, जल्द ही बिहार सरकार अपने 45 विभागों में 6.4 लाख से ज़्यादा पदों के लिए आवेदन मांग सकती है.
सूत्रों के हवाले से प्रकाशित समाचार में एशियानेट का कहना है, बिहार सरकार अब अलग-अलग स्तर के लाखों पदों पर बहाली की तैयारी कर रही है. जल्द ही कुल 45 विभागों में 6.4 लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरियों की घोषणा हो सकती है, और इसके लिए नौकरी पाने के इच्छुकों को लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है.
बताया गया है कि BPSC के ज़रिये शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग और पंचायती राज जैसे विभिन्न 45 विभागों में रिक्तियों की घोषणा की जाएगी. भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना फिलहाल जारी नहीं की गई है, परन्तु ख़बरों के मुताबिक, यह प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने की संभावना है.
किस विभाग में कितनी होंगी बहाली…?
- शिक्षा विभाग : 2,17,591
- समाज कल्याण विभाग : 1,84,000
- स्वास्थ्य विभाग : 65,734
- गृह विभाग : 41,414
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग : 15,214
- जल संसाधन विभाग : 13,712
- ग्रामीण विकास विभाग : 11,784
- लघु जल संसाधन विभाग : 7,548
- परिवहन विभाग : 7,521
- SC/ST कल्याण विभाग : 7,163
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग : 6,688
- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग : 6,261
- ऊर्जा विभाग : 5,563
- पंचायती राज विभाग : 5,551
- श्रम संसाधन विभाग : 5,039
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग : 4,814
- सामान्य प्रशासन विभाग : 3,845
- भवन निर्माण विभाग : 3,828
- ग्रामीण कार्य विभाग : 3,346
- योजना एवं विकास विभाग : 3,128
- कृषि विभाग : 3,015
गौरतलब है कि देश की आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ पर गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के जाने-माने गांधी मैदान में अपने संबोधन में घोषणा की थी कि राज्य में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उनके कार्यकाल में नौकरियां हासिल करने वालों की कुल तादाद 34 लाख हो जाएगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 10 लाख व्यक्तियों को नौकरी मिल चुकी है, दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, तथा लगभग 3.75 लाख शिक्षकों की बहाली शुरू हो चुकी है.