Fashion

BPSC Teacher Exam Candidates Created Ruckus In Siwan For Not Having Biometric In Examination Center Ann


सीवान: बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी की परीक्षा (BPSC Teacher Exam) गुरुवार से शुरू हुई है. वहीं, सीवान में परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रथम पाली में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने करीब दो घंटे तक विरोध किया. हंगामा की सूचना मिलते ही सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के परीक्षार्थियों ने बायोमेट्रिक नहीं होने से नाराज होकर हंगामा किया है. मामला शहर के डॉन बॉस्को हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का है.

परीक्षार्थियों ने कहा- बीपीएससी की लापरवाही है

बताया जा रहा है कि प्रथम पाली में करीब 50 परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाया था. परीक्षार्थी जब परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले तो केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट से बायोमेट्रिक को लेकर उनकी बहस हो गई. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों का कहना है कि एडमिट कार्ड में साफ साफ शब्दों में लिखा है कि परीक्षा समाप्ति के बाद बायोमेट्रिक कराने के बाद ही वापस निकलना है. हम लोग का जब बायोमेट्रिक नहीं हुआ तो ऐसे ही हम सभी अनुपस्थित माने जाएंगे. परीक्षार्थियों का आरोप है कि बीपीएससी की लापरवाही है. अनट्रेंड स्टॉफ को रखा गया है, जिसके कारण इस तरह की लापरवाही हुई है. प्रशासन द्वारा बल पूर्वक कर केंद्र से बाहर निकाला गया है.

प्रशासन के अधिकारियों ने दिया आश्वासन 

वहीं, हंगामा का सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीएम रामबाबू बैठा, सराय ओपी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम दल बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. एसडीएम ने बताया कि करीब 50 परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाया है. परीक्षार्थियों को कहा गया है कि वह एक आवेदन जमा करें, जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से आयोग को भेज दिया जाएगा. इसके अलावा अगर परीक्षार्थी चाहे तो कल भी बायोमेट्रिक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Exam: किसी ने स्टेशन पर बिताई रात, किसी ने बैठे-बैठे सुबह का किया इंतजार, वायरल VIDEO देखें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *