BPSC Bihar Teacher Recruitment Exam 2024 Starts From 24 August Exam Starts At 10 Am Know The Important Guidelines – BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 कल से शुरू, परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू, जान लें जरूरी गाइडलाइन्स
नई दिल्ली:
BPSC Teacher Recruitment Exam 2023: बिहार बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती के लिए परीक्षा कल से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्तक तक चलेगी. इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है. बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग ले रहे हैं और सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना बेहद जरूरी है. आयोग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना है. चुंकि यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है, तो पहली पाली की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 9 बजे के बाद परीक्षा हॉल में एट्री नहीं दी जाएगी. वहीं दूसरी पाली में उम्मीदवारों को 2.30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी.
धारा 144
यह भी पढ़ें
आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी की व्यवस्ता की है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा केंद्र के 100 गज के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. वहीं उम्मीदवारों की चेकिंग मेटल रीटेक्टर से की जाएगी. आयोग ने परीक्षा केंद्रों को कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया है.
BPSC Assistant Mains 2022: विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें
एडमिट कार्ड
यही नहीं परीक्षार्थियों को हरके पाली के लिए बीएससी ई-एडमिट कार्ड की अतिरिक्त कॉपी को लेकर जाना होगा. नोटिस में अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद यूज्ड ओएमआर आंसर शीट को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष से बाहर जाएं.
ओएमआरशीट के लिए निर्देश
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर रोल नंबर और बुकलेट सीरीज का गोला भरना जरूरी है. ओएमआर के मेन पेज पर उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, क्यूश्चन बुकलेट सीरीज का गोला भरना अनिवार्य है. आयोग ने कहा कि रोल नंबर और बुकलेट सीरीज का गोला सही से नहीं भरने पर ओएमआर शीट रद्द कर दी जाएगी. वहीं आयोग ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा कक्ष में 50 प्रतिशत से कम गोला रंगने वाले उम्मीदवारों की अलग से सूची बनाई जाए. सभी परीक्षा कक्ष में इनविजिलेटर इसका ध्यान रखेंगे. आयोग ने इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी सूची फॉर्मेट उपलब्ध कराए हैं. इसमें उन उम्मीदवारों का रोल नंबर लिखना है, जिनकी ओएमआरशीट पर 50 प्रतिशत से कम गोला रंगा गया है.
रिक्तियां
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में प्राइमरी टीचर (पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक) के 79,943 पद, टीजीटी टीचर (नौंवी से 10वीं कक्षा तक) के 32,916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक) 57,602 पदों को भरा जाएगा.