BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में
नई दिल्ली:
BPSC 70th CCE Exam 2024 Notification: बिहार में सरकारी नौकरी की बहार है. पिछले एक साल से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) राज्य में लगातार भर्ती निकाल रहा है. ताजा अपडेट है कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन अगले महीने यानी सितंबर में जारी करेगा. खबरों की मानें तो आयोग अभी कई विभागों से आवेदन के आने का इंतजार कर रहा है. बीपीएससी को अब तक 250 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि अब तक ढाई सौ से तीन सौ के बीच में रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. आयोग इस माह के अंत तक रिक्तियों की जानकारी का इंतजार करेगा.
BPSC Vacancies 2024: बिहार लोक सेवा आयोग निकालने जा रहा है लाखों वैकेन्सी – जानें सभी डिटेल
बीपीएससी ने सभी विभागों से रिक्तियों की सटीक जानकारी के लिए दोबारा से पत्र लिखा है. बीपीएससी 70वीं रिक्तियों में देरी के कारण बीपीएससी परीक्षा कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ है. बीपीएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा (PT) 30 सितंबर को होनी थी. लेकिन आयोग ने अब इस संबंध में विज्ञापन ही नहीं जारी किया है, ऐसे में परीक्षा में देरी होना तय है.
UPSC ने डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के 67 पदों पर निकाली भर्ती, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
सबसे पहले आयोग द्वारा बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगा. उम्मीद है कि उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कम से कम एक महीने का समय मिलेगा. आवेदनों के आधार पर परीक्षा केंद्र के चयन के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और इसके बाद परीक्षा होगी. इसका मतलब है कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की डेट अक्टूबर तक जा सकती है.