Sports

BPSC 69th Preliminary Exam On 30 September Know Exam Timing And Marking Scheme – BPSC 69th Exam 2023: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, एग्जाम टाइमिंग के साथ जानिए मार्किंग स्कीम 


BPSC 69th Exam 2023: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, एग्जाम टाइमिंग के साथ जानिए मार्किंग स्कीम 

BPSC 69th Exam 2023: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को

नई दिल्ली:

BPSC 69th CCE 2023 Exams Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 69th CCE 2023) की तारीख का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी 69वीं सीसीई 2023 परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा. आयोग ने कहा कि परीक्षा एक ही पाली में होगी. 69वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी 69वीं सीसीई परीक्षा तारीख चेक कर सकते हैं. 

BPSC 69th Exam 2023: एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

यह भी पढ़ें

आयोग के अनुसार, बीपीएससी 69वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के हेडक्वाटर में होगा. प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे लिए जाएंगे.

UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स के 300 पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी भरें फॉर्म 

BPSC 69th Exam 2023: पदों की संख्या

बीपीएससी 69वीं सीसीई 2023 परीक्षा 3,800 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार फरवरी 2024 में होने वाली 69वीं मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. इसी बीच बीपीएससी ने 69वीं इंटिग्रेटेड सीसीई 2023 भर्तियों में इजाफा किया है. पहले आयोग ने इसके लिए 379 भर्तियां निकाली थी, जिसे जुलाई में बढ़ाकर 442 कर दिया गया है. हाल ही में, आयोग ने 33 नई रिक्तियां जोड़ी हैं, जिसके बाद कुल संख्या 475 हो गई है. वहीं बीपीएससी ने सप्लाई इंस्पेक्टर ऑफिसर (Non-Gazetted) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

BPSC 69th 2023: एडमिट कार्ड

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग बीपीएससी 69वीं एडमिट कार्ड 2023 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. 

BPSC Teacher Bharti 2023: खुल गई ऑब्जेक्शन विंडो, आपत्ति 7 सितंबर तक दर्ज कराएं, ऐसे करना होगा Apply


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *