BPSC 69th CCE Number Of Vacancies Increased Application Process Starts From 15 July – BPSC 69th CCE 2023: बीपीएससी 69वीं सीसीई रिक्तियों की संख्या बढ़ाई, एप्लीकेशन प्रोसेस शनिवार से शुरू

नई दिल्ली:
BPSC 69th CCE 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 69th CCE) और अन्य परीक्षाओं (Integrated Competitive Examination) के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है. बीपीएससी ने 69वीं सीसीई और अन्य परीक्षाओं की रिक्तियों में 33 पदों की वृद्धि की है. अधिसूचना के अनुसार, एकीकृत बीपीएससी 69वीं सीसीई के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या अब 379 है. पहले, यह संख्या (महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों को छोड़कर) 346 थी. योग्य उम्मीदवार शनिवार, 15 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है. BPSC 69th CCE 2023: नोटिफिकेशन