Border force chief reviews security works at Indo-Bangladesh border amid tensions
BSF Chief Reviews Indo Bangladesh Border: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर झड़पों में वृद्धि के बीच दक्षिण बंगाल और सुंदरबन का दौरा किया. शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को अपने दौरे के दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा ढांचे का निरीक्षण किया और दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की परिचालन तैयारियों का आकलन किया.
अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा उपायों का मूल्यांकन करना और समग्र सुरक्षा ढांचे को मजबूत करना था. महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत ने सुरक्षा उपायों और परिचालन तैयारियों पर भी जानकारी दी.
अधिकारियों को अत्यधिक सतर्क रहने का निर्देश
इस दौरे के दौरान महानिदेशक ने अपराध से निपटने और घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से किये गए कार्यों को देखा. उन्होंने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की और अधिकारियों को अत्यधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया. शीर्ष अधिकारी ने घुसपैठ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण को कड़ा करने के लिए उन्नत तकनीक और नई रणनीतियों का लाभ उठाने पर भी जोर दिया.
घुसपैठ से निपटने की प्रभावी रणनीतियों की प्रशंसा की
सुंदरबन के दौरे के दौरान महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी के साथ बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत और कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे. बीएसएफ महानिदेशक ने राजारहाट स्थित दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में सीनियर बीएसएफ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की. सुंदरवन क्षेत्र के दौरे के दौरान महानिदेशक चौधरी ने इस चुनौतीपूर्ण इलाके में घुसपैठ से निपटने के लिए अपनाई गई प्रभावी रणनीतियों की प्रशंसा की.
हाई सिक्यूरिटी को बताया सराहनीय
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सीमा पर जवानों की ओर से प्रदर्शित अनुशासन, समर्पण और हाई सिक्यूरिटी की सराहना की और कहा कि अत्यंत कठिन और संवेदनशील परिस्थितियों में भी उनका साहस और कर्तव्य की भावना अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमा पर तैनात प्रत्येक जवान राष्ट्र की सुरक्षा का अडिग प्रहरी है और उनका अटूट समर्पण पूरे देश के लिए गौरव का विषय है.
यह भी पढ़ें- ‘किसने कहा आरक्षण केवल मुसलमानों के लिए’, विवाद पर अब क्या बोले डिप्टी सीएम शिवकुमार