Sports

BOOM!! हूतियों को 25 सेकेंड में कैसे उड़ाया, ट्रंप ने खौफनाक वीडियो से दुनिया को दिखाया



उत्तरी यमन:

US Attack on Houthis: ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका के हमले जारी हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों पर किये गए एक हमले का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अमेरिकी फाइटर प्‍लेन हूती विद्रोहियों पर बम गिरा रहा है. हूती विद्रोही एक सर्कल बना कर खड़े नजर आ रहे हैं. इन्‍हें टारगेट किया जाता है और उसके बाद वहां सिर्फ एक गड्ढा नजर आता है. इस 25 सेकेंड के वीडियो में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने जाहिर कर दिया कि उनके इरादे क्‍या हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

25 सेकेंड का ये वीडियो बम बरसाने वाले फाइटर जेट से ही रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग जमीन पर एक गोल घेरा बनाकर खड़े हुए हैं. फाइटर जेट बम गिराने के लिए इस सर्कल के बीच में टारगेट सेट करता है. इसके कुछ सेकेंड के बाद एक बम गिरा दिया जाता है. बड़ा धमाका होता है और धुएं का गुबार फेल जाता है. कुछ समय बाद वहां कोई इंसान नजर नहीं आता. सिर्फ उस जगह एक गहरा गड्ढा नजर आता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बम कितना शक्तिशाली था, जिसने एक ही झटके में सभी हूती विद्रोहियों का सफाया कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस वीडियो के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने लिखा- ये हूती हमले के लिए एकत्र हुए थे. उफ़, अब ये हूती हमला नहीं करेंगे!
वे हमारे जहाज़ों को फिर कभी नहीं डुबोएंगे!

ईरान समर्थित हूती, जो उत्तरी यमन के अधिकांश भाग पर नियंत्रण रखते हैं, 2014 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से लड़ रहे हैं. अमेरिकी सेना ने 15 मार्च से उत्तरी यमन में हूती के कब्जे वाले क्षेत्रों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए थे, ताकि इस समूह को अमेरिकी नौसेना और क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग मार्गों पर हमला करने से रोका जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले सप्ताह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमले ‘लंबे समय तक’ जारी रहेंगे. इससे पहले मंगलवार को हूती समूह ने बताया कि अमेरिकी सेना ने पिछले कई घंटों में यमन के उत्तरी सना और सादा प्रांतों में उसके ठिकानों पर 22 हवाई हमले किए थे.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *