bollywood salman khan threat case banwari lal gurjar produced in court sent police custody for 2 days
Salman Khan Death Threat Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां सलमान खान को वीडियो के माध्यम से धमकी देने के मामले में गिरफ्तार बनवारीलाल गुर्जर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. वहीं, आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 20 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
इस दौरान कोर्ट में मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 19 ईमेल आईडी मिले हैं, जिसे वेरिफाई करने के लिए गूगल को लिखा है, उनके जवाब का इंतज़ार किया जा रहा है. इसके अलावा आरोपी के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है. ऐसे में बैंक को इस मामले में लेटर लिखा गया है.
जानिए पुलिस ने कोर्ट में क्या दी जानकारी?
मुंबई पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी में बताया कि अपने वीडियो में आरोपी बनवारीलाल गुर्जर उन तमाम आरोपियों का नाम ले रहा है जो सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग मामले में फरार चल रहे हैं. फिलहाल, इन सभी आरोपियों का बनवारीलाल गुर्जर से क्या संबंध है उसे पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि आरोपी उनके लिए क्या काम करता था इसकी भी जांच करनी है.
कोर्ट ने 20 जून तक पुलिस कस्टडी में भेजा
वहीं, इस मामले में आरोपी बनवारीलाल गुर्जर की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि पुलिस ने गलत केस बनाया है. अगर यह आरोपी पिछले केस के आरोपियों से जुड़ां है तो यह नया मामला क्यों दर्ज किया गया. वकील ने कोर्ट को बताया कि इस वीडियो में आरोपी ने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है तो धमकी देने का सवाल ही नहीं उठता. इस पर वकील का तर्क था कि आरोपी बनवारीलाल को पुलिस कस्टडी में न भेजते हुए उसे जेल कस्टडी में भेजना चाहिए. फिलहाल, कोर्ट ने आरोपी को 20 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
भतीजा कभी किसी गलत काम में नहीं था
इस मामले में आरोपी बनवारीलाल गुर्जर के चाचा किशन गुर्जर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उनका भतीजा कभी किसी गलत काम में नहीं था, उसे फंसाया जा रहा है. उसने यह वीडियो अपने मनोरंजन के लिए बनाया था किसी को धमकी देने के लिए नहीं बनाया था.
ये भी पढ़ें: ‘धोखाधड़ी करने वाला कोई डॉक्टर बन गया तो…’, नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी