bollywood actor saif ali khan first question regained consciousness after surgery
Saif Ali Khan Discharge: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से छह दिन बाद डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं. उन पर 15 जनवरी की रात घर में जानलेवा हमला हुआ था. डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ बाल-बाल बचे हैं. छह घंटे की सर्जरी के बाद जब सैफ को होश आया था तो उन्होंने सबसे पहले डॉक्टरों से पूछा था कि कि मैं अपने कदमों पर चल तो पाऊंगा. जिम कर पाऊंगा या नहीं.
सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर ही 15 जनवरी की रात जानलेवा हमला हुआ था. डॉक्टरों ने बताया था कि अगर चाकू 2 एमएम और आगे लगा होता तो सैफ की जान खतरे में जा सकती थी या फिर उन्हे पैरालिसिस हो सकता था, लेकिन इतने गहरे जख्म होने के बाद भी सैफ ना सिर्फ खुद अस्पताल गए थे बल्कि डॉक्टर के पास वॉक करते हुए पहुंचे थे. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने कहा था कि वो एक टाइगर की तरह वॉक करते हुए आए थे.
डॉक्टर से सैफ ने पहला सवाल क्या पूछा?
अब टाइगर वापस लौटकर आ चुका है. अस्पताल से छह दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जब उनकी सर्जरी हो गई तो उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि मैं अपने कदमों पर तो चल पाऊंगा. मैं जिम कर पाऊंगा या नहीं. सैफ ने पूछा कि मैं शूटिंग कब से कर पाऊंगा. यानी सैफ अली खान भी जानते थे कि उन पर कितना बड़ा हमला हुआ है और चोट कितनी गहरी है. हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि सैफ को ठीक होने में अभी एक महीना लगेगा. सैफ को वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से मना किया गया है. सैफ को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है.
सफेद शर्ट और नीली जींस में सामने आए सैफ
जब सैफ अपने घर वापस आए तो उनके चेहरे पर टशन था. सैफ अली खान जब पहली बार दिखाई दिए तो उनकी तस्वीर देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे. वह सफेद शर्ट और नीली जींस में अस्पताल से निकलते हुए दिखाई दिए. सैफ के बाएं हाथ में एक काले रंग का बैंडेज बंधा हुआ था. वो अस्पताल से लेकर घर तक 15 मिनट के पूरे रास्ते तक लोगों के अभिवादन का मुस्कराते हुए जवाब दे रहे थे. बताया जा रहा था कि सैफ अली खान जहां हमला हुआ उस घर में नहीं जाएंगे. सैफ अली खान का सामान उनके दूसरे घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट करने की तस्वीरें भी सामने आई थीं, लेकिन सैफ जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो सीधे सतगुरु शरण अपार्टमेंट ही गए जहां उन पर हमला हुआ था.
सैफ और करीना के बयान दर्ज करेगी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, सैफ अपने घर पर परिवार के साथ आराम करेंगे और तबीयत और बेहतर होने पर पुलिस सैफ का बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करेगी. सैफ के साथ करीना कपूर का बयान भी फिर से दर्ज किया जाएगा.
हमलावर ने छह बार किया था चाकू से वार
सैफ पर 15 जनवरी की रात को घर के भीतर हमला हुआ था. शरीफुल इस्लाम नाम के आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर करीब 6 बार वार किया था. सैफ जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू घुसा हुआ था. चाकू के इस हिस्से को डॉक्टरों ने 6 घंटे लंबी चली सर्जरी के बाद रीढ़ की हड्डी के पास से निकाला था. डॉक्टरों के मुताबिक, चाकू का ये हिस्सा अगर सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में 2 एमएम और आगे तक गहरा हो जाता तो जानलेवा हो सकता था. सैफ जब अस्पताल पहुंचे तो वो खून से लथपथ थे. उनके गले से लेकर रीढ़ की हड्डी के पास से खून बह रहा था. बावजूद इसके वो किसी का सहारा लेकर नहीं बल्कि अपने पैरों पर चलकर अस्पताल पहुंचे थे.