Boiler Of Chemical Factory Explodes In Jaipur 5 Workers Died – जयपुर में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 5 श्रमिकों की मौत
जयपुर:
जयपुर के बस्सी इलाके में शनिवार को केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना में 5 मजदूरों के जिंदा जलने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. बस्सी थाना इलाके की शालीमार फैक्ट्री में यह घटना हुई. फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट गया. उस समय वहां मजदूर काम कर रहे थे.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम को बस्सी क्षेत्र में कैमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट गया और भीषण आग लग गई. बस्सी थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दमकल की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. यह केमिकल फेक्ट्री बस्सी के बैनाड़ा में स्थित है.