Fashion

Board exam 2024 ncpcr to conduct pariksha parv for students Delhi News ann


Delhi News: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान छात्रों को किसी प्रकार का दबाव का सामना न करना पड़े और वे इस दौरान सकारात्मक रहें इसके लिए बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘परीक्षा वे चर्चा’ कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को तैयारी से जुड़े सुझाव दिए थे. जिससे प्रेरित होकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) बोर्ड परीक्षार्थियों के तनाव दूर करने के लिए परीक्षा पर्व (Pariksha Parv) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा से संबंधित तनाव पर काबू पाने में सहायता करना है.

एनसीपीसीआर के परीक्षा पर्व के छठे संस्करण में (NCPCR) सोशल मीडिया और दूरदर्शन के माध्यम से छात्रों को प्रसिद्ध विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और मोटिवेशनल स्पीकर का लाइव स्ट्रीमिंग सेशन उपलब्ध करवाया जाएगा. इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा. 

स्टूडेंट अपलोड कर सकते हैं वीडियो संदेश
एग्जाम वॉरियर्स विषय पर छात्रों से छोटे आडियो-वीडियो संदेश एनसीपीसीआर की वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे. वेबसाइट पर वीडियो अपलोड करने का लिंक छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक फरवरी से 20 फरवरी तक लाइव रहेगा, जिंसमें 60 सेकंड के आडियो-वीडियो संदेश अपलोड किए जा सकेंगे. स्कूल के शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि वीडियो माता-पिता की सहमति से अपलोड किए जाएं. संदेश में विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अपना अनुभव और दिनचर्या के बारे में बात कर सकते हैं.

भाग लेने वाले छात्रों को दिया जाएगा ई-प्रमाणपत्र
एनसीपीसीआर के अधिकारियों ने बताया कि छात्र वीडियो की शुरुआत अपने परिचय के साथ करेंगे जिसमें वे अपनी उम्र, स्तर और स्कूल का विवरण बताएंगे. उन्होंने कहा कि छात्र अपने विचारों और अनुभवों को आगे बढ़ाने के लिए रचनात्मक तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भाग लेने वाले छात्रों को ई-प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. चयनित वीडियो को एनसीपीसीआर के इंटरनेट मीडिया चैनलों के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों के माता पिता भी इस विषय पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. एनसीपीसीआर ने सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे इस कार्यक्रम में छात्रों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें. 

ये भी पढ़ें– Gurugram: नौकरी लगवाने के नाम पर दिए थे 15 लाख रुपये, नहीं लौटा पाया तो किया अपहरण और फिर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *