News

BMC Has Allowed Idols Up To 4 Feet Height During Ganesh Chaturthi In Mumbai Committee Written A Letter To CM ANN


Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी उत्सव इस साल 19 सितंबर से शुरू होगा. जिसके लिए बीएमसी (BMC) ने सार्वजनिक मंडल में गणपति की केवल 4 फीट की मूर्ति की अनुमति दी है. बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति ने इस निर्णय को लेकर आपत्ति जताई है. संगठन की मांग है कि मूर्ति का साइज 4 फीट से ज्यादा होना चाहिए. इस मुद्दे को लेकर समिति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है.

पत्र में कई अन्य मांगें भी की गई हैं, जैसे कि महिलाओं के लिए सार्वजनिक टॉयलेट की सुविधा, ट्रैफिक सिग्नल की दिक्कत आदि. ये पत्र मुख्यमंत्री और बीएमसी आयुक्त को लिखा गया है. समिति के सदस्य अमित कोकाटे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हम लोगों ने सीएम और बीएमसी आयुक्त को पत्र लिखा है. 17 मई को एक बैठक भी ली थी. पिछले साल भी मूर्तियों की हाइट पर पाबंदी हटाई थी. उन्होंने कहा कि पिछले साल के नियम इस साल भी रहेंगे. मूर्तियां तैयार हो गई हैं.

4 फीट तक होनी चाहिए मूर्ति 

अमित कोकाटे ने बताया कि बीएमसी 1 तारीख से परमिशन दे रही है कि मूर्ति का साइज 4 फीट तक होना चाहिए और पर्यावरण का ध्यान रखा जाए. बीएमसी गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जो हाइट रहेगी उसमें कोई पाबंदी नहीं रहेगी, ये सीएम ने कहा है. कई टूरिस्ट आते हैं, इसीलिए बाथरूम की सुविधा जरूरी है. हम चाहते हैं कि महिलाओं के लिए ये सुविधा हो.

मुंबई के परेल इलाके में स्थित एक वर्कशॉप में गणपति की कई भव्य मूर्तियां बन रही हैं. वर्कशॉप के मालिक सिद्धेश ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अगर बीएमसी हाइट पर रोक लगाएगी तो असर तो होगा ही. यहां वर्कशॉप पर जो मूर्ति बन रही हैं वह पहले ऑर्डर दी गई हैं, फिर बनाई जाती हैं. काफी कम मूर्तियां होंगी जो 4 फीट की रहेंगी.

आखिरी समय में नहीं बदली जा सकती मूर्तियां

सिद्धेश ने कहा कि अगर बीएमसी अपना निर्णय पीछे नहीं लेती है तो हम सभी के लिए मुश्किल हो जायेगा. यह नुकसान केवल मुझे नहीं हर किसी को होगा. यह त्योहार महाराष्ट्र और मुंबई की पहचान है जहां कई लोगों को रोजगार मिलता है. मंडलों ने अब तक रिफंड नहीं मांगा है, लेकिन कई बड़ी मूर्तियां बन चुकी हैं, तैयार हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अब आखिरी समय में मूर्तियां बदली नहीं जा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- 

Buddhadeb Health Update: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत में हो रहा सुधार, अस्पताल ने दिया लेटेस्ट अपडेट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *