News

BJPs Kuljeet Singh Sandhu Won 19 Votes While Congresss Gurpreet Gabi Got 16 Votes – बीजेपी के कुलजीत सिंह संधू ने चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव जीता


बीजेपी  के कुलजीत सिंह संधू ने चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव जीता

चंडीगढ़ नगर निगम : भाजपा के कुलजीत संधू को वरिष्ठ उपमहापौर चुना गया

नई दिल्‍ली :

चंडीगढ़ नगर निगम के दोबारा हुए चुनाव में वरिष्ठ उपमहापौर के पद पर भाजपा के कुलजीत सिंह संधू ने जीत दर्ज की है. चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी को 19 वोट मिले, कांग्रेस+AAP को 16 वोट मिले और 1 वोट अवैध घोषित किया गया. परिणाम की घोषणा मेयर ने की. 35 सदस्यीय नगर निगम सदन में भाजपा के 17 पार्षद हैं. 19 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा की संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गई. 

संधू को 19 वोट मिले जबकि कांग्रेस के गुरप्रीत गाबी को 16 वोट मिले. एक वोट अवैध घोषित किया गया. महापौर ने परिणाम की घोषणा की. कुल 35 सदस्यीय नगर निगम सदन में भाजपा के 17 पार्षद हैं. तीन आम आदमी पार्टी (आप) पार्षदों के 19 फरवरी को भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा की संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गई थी. ‘आप’ के 10 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के सात सदस्य हैं. शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.

भाजपा नेता एवं चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को भी निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के परिणाम को 20 फरवरी को पलटते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया महापौर घोषित किया था. न्यायालय ने 30 जनवरी के चुनाव के संचालन में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह, जो भाजपा नेता हैं, के खिलाफ ‘गंभीर कदाचार’ के लिए मुकदमा चलाने का भी आदेश दिया था.

वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया का संचालन आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद कुमार द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने हाल में चंडीगढ़ के महापौर का पदभार संभाला है. भाजपा ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की थी. महापौर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया था. मतपत्रों में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए आप और कांग्रेस के पार्षदों ने वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों के चुनाव का बहिष्कार कर दिया था, जिससे संधू और राजिंदर शर्मा की जीत हुई थी. इस बार भी भाजपा ने शर्मा को उपमहापौर पद के लिए मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस की निर्मला देवी से है.

ये भी पढ़ें :- 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *