News

BJP Workers Death Due To Lathicharge In Patna Reached Supreme Court, Petition Filed – पटना में लाठीचार्ज से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिका दाखिल


पटना में लाठीचार्ज से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिका दाखिल

पटना में 13 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था.

नई दिल्ली:

पटना में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पटना में 13 जुलाई को हुई घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT गठित करने या CBI द्वारा इस मामले की जांच कराने के लिए निर्देश देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. 

यह भी पढ़ें

इसके अलावा याचिका में विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज से जुड़े सभी दर्ज मामलों को CBI  को देने का भी निर्देश देने की भी मांग की गई है 

दरअसल बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकालकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा का घेराव करना था. उस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसकी वजह से एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

इस घटना की जांच की मांग करते हुए वकील वरुण सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *