Fashion

BJP Will Run Gaon Chalo Campaign In Basti Sidharth Nath Singh Attack On Opposition Alliance Ann


BJP Gaon Chalo Abhiyan: मिशन 80 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है,आयोजनों के जरिए कार्यकर्ताओं के साथ जगह जगह बैठक की जा रही है,बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए जा रहे हैं,गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी बैठक कर रही है,पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बस्ती बीजेपी कार्यालय पहुंच कर गांव चलो अभियान की बैठक की. बैठक से पहले कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. बैठक में पूर्व मंत्री ने अपने पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों को जीत के मंत्र के साथ यूपी फतह करने की बात कही. विपक्षी गठबंधन को दी सलाह तकिया कलाम पर चुनाव नहीं लड़ा जाता.

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दिया है, बीजेपी जगह जगह आयोजनों के जरिए अपने कामों को लेकर लोगों के बीच पहुंच रही है. अपने सरकार द्वारा किए कामों को गिना रही है,उसी कड़ी में बस्ती में भी गांव चलो अभियान के तहत आयोजन की शुरुआत हुई. मंडलीय संसदीय क्लस्टर बनाए गए पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं ने बस्ती बीजेपी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया.

‘हर एक बूथ हमें जितना है’
पूर्व मंत्री ने पदाधिकारियों और बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक पूर्व मंत्री ने लोकसभा चुनाव जीत के लिए मूल मंत्र दिया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अभियान के तहत सरकार और संगठन के पदाधिकारी गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे. गांव के एक-एक वोटरों को जहां साधेंगे वहीं इस बात का भी आकलन करेंगे कि कौन सा वोटर गैर बीजेपी दल की तरफ रुख कर सकता है. ऐसे वोटरों को चिह्नित कर अपने पाले में करने के लिए भी रणनीति पर भी बीजेपी का शीर्ष प्रबंधन काम कर रहा है. हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि किस प्रकार से अधिक से अधिक संख्या में वोट हम लोगों को मिले. हर एक बूथ हमें जितना है यह प्रयास हम सभी को मिलकर करना है.

पूरे देश भर में 146 क्लस्टर बनाए हैं
मीडिया से बात करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हम लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार सीटों का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम 80 के 80 सीट जीतेंगे. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने एक कार्य योजना बनाई है. जिसके तहत पूरे देश भर में 146 क्लस्टर बनाए हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. उत्तर प्रदेश में कल 20 है. जिसमें बस्ती जिला भी शामिल है और बस्ती जिला का मैं प्रभारी बनाया गया हूं जिसके तहत हमने लोकसभा की बैठक की है. झारखंड मुख्यमंत्री के भागे जाने के सवाल पर कहा कि वह मंत्री हैं और सम्मान करना चाहिए. वह क्यों डर रहे हैं जाएं उनसे मिलिए और अपना जवाब दीजिए.

‘घर वापसी पर किंतु परंतु नहीं होता’
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर तंज कसने के सवाल पर कहा कि नीतीश जी सुशासन बाबू है.  बिहार में एक तरह से विकास ठप था. उन्होंने देखा कि जब विकास नहीं हो रहा है तो उन्होंने निर्णय लिया कि अब हमें घर वापस लौट जाना चाहिए. जब कोई व्यक्ति घर वापस आता है तो उसमें किंतु परंतु नहीं होता, बल्कि घर के लोग खुश होते हैं. यूपी में सपा कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि यह अवसरवादी हैं. अभी उनके 100 दिन ही हुए हैं गठबंधन किए हुए. 

‘ये उनका पुराना नारा है’
उन्होंने कहा कि यह घमंडी लोग एक साथ बैठ नहीं पाएंगे. धीरे-धीरे करके पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे .आप बिहार पंजाब व बंगाल देख लीजिए धीरे-धीरे खत्म हो रहा है पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी 80 की 80 सीटें उत्तर प्रदेश से जीतने वाली है. विपक्षी पार्टियों द्वारा केवल चुनाव के समय ईडी के प्रयोग पर कहा कि ये उनका पुराना नारा हो गया है. जब वह पहले हारे थे तो ईवीएम को दोष देते थे .अब हार रहे हैं तो ईडी को बीच में ला रहे हैं और ये उनका पुराना नारा है. ये उनका तकिया कलाम है तकिया कलाम पर चुनाव नही लड़ा जाता.

 बस्ती से शादाब की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: SP Candidate List: ‘नरेंद्र मोदी को PM बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव इसलिए…’, सपा की लिस्ट पर ओपी राजभर का बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *