News

BJP will release Candidate List For Maharashtra Haryana Jharkhand before Announcement Of Assembly Elections Date By ECI


Assembly Elections 2024: इस साल के अंत तक महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक इन तीनों राज्यों में चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बाताया जा रहा है कि हरियाणा में करीब 20, महाराष्ट्र में 30 से 40 और झारखंड मं करीब 25 सीटें ऐसी हैं, जहां पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है.

इन राज्यों में बीजेपी कर चुकी है प्रयोग

इसमें से ज्यादातर वो सीटें हैं, जिनमें बीजेपी पिछला विधानसभा चुनाव हार गई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से जीती थी. इस लिस्ट में आरक्षित सीटें में शामिल रहेंगी. पिछले साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी बीजेपी इस तरह का प्रयोग कर चुकी है.

लोकसभा चुनाव मनमुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद अब बीजेपी की नजर तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. यह चुनाव खासकर बीजेपी के लिए अग्निपरीक्षा मानी जा रही है, जिसे लेकर पार्टी कमर कस चुकी है.

पिछले चुनाव में बीजेपी बनी थी बड़ी पार्टी

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन रिजल्ट के बाद सरकार बनाने को लेकर बता नहीं बनी तो दोनों पार्टी का गठबंधन टूट गया. उस समय महाराष्ट्र में बीजेपी 105 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. शिवसेना को 56 सीटें, एनसीपी को 54 सीटें, कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी.

2019 में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी थी, लेकिन फिर 2022 में शिवसेना में टूट गई और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनी, जिसमें एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि अब एनसीपी में भी टूट पड़ गई और अजीत पवार का गुट बीजेपी में शामिल हो गया, इस वजह से सीट बंटावारे में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

झारखंड में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30 सीटें, बीजेपी ने 25, कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हरियाणा में विधासनभा की कुल 90 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें, कांग्रेस को 31 सीटें, जेपीपी को 10 सीटें मिली थी तो वहीं अन्य के खाते में 9 सीटें गई थी.

बीजेपी ने नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी

पार्टी के हाईकमान महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए पिछले महीने ही चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए थे. बीजेपी आलाकमान ने भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया तो वहीं को यहां का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह प्रभारी बनाया गया है.

हरियाणा के लिए पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया होतो वहीं प्रभारी बिप्लब कुमार देव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस साल जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. यहां बीजेपी ने किशन रेड्डी को प्रभारी बनाया है.

ये भी पढ़ें :  ‘विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या राज्यसभा की सीट’, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कर दी बड़ी मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *