News

BJP Will Not Allow SC, ST, OBC Reservation To End: Union Home Minister Amit Shah Said In Hyderabad – भाजपा SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म नहीं होने देगी : हैदराबाद में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह



शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका (बहुमत का) इस्तेमाल आरक्षण खत्म करने के लिए नहीं किया, बल्कि केवल अनुच्छेद 370, तीन तलाक खत्म करने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को प्रतिबंधित करने तथा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने के लिए किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग कहना चाहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे. मैं आज आपको मोदी की एक गारंटी देता हूं. जब तक देश की संसद में भाजपा का एक भी सदस्य है हम दलित, आदिवासी, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे.”

शाह ने अपना एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाये जाने के मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी वीडियो साझा किया था.

रेड्डी के इस आरोप पर कि दिल्ली पुलिस (फर्जी वीडियो के मामले में) उनके पीछे पड़ी है, शाह ने पूछा कि फर्जी वीडियो बनाने पर और क्या होना चाहिए.

मुस्लिम आरक्षण संवैधानिक नहीं है : शाह 

शाह ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण संवैधानिक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना की सत्ता में आने पर इसे रद्द कर देगी और आदिवासियों एवं दलितों का कोटा बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण में कटौती कर उसे मुसलमानों को दे दिया.

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक को खत्म कर दिया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि पार्टी के (केंद्र की) सत्ता में आने पर तीन तलाक बहाल कर दिया जाएगा.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ के मुताबिक देश चलाना चाहती है.

वोट बैंक के डर से प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल नहीं हुए : शाह 

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी अपने वोट बैंक के डर से राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए, जबकि उन्हें निमंत्रण भेजा गया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का वोट बैंक एक ही है.

शाह ने कहा कि मौजूदा चुनाव में दो खेमे हैं– प्रधानमंत्री मोदी-नीत राजग और राहुल गांधी नीत ‘इंडिया’ गठबंधन.

उन्होंने कहा कि मोदी यहां तक कि दिवाली भी सैनिकों के साथ मनाते हैं जबकि ‘‘राहुल बाबा तापमान में आंशिक वृद्धि होने पर छुट्टियां मनाने बैंकॉक (थाईलैंड) चले जाते हैं.”

कांग्रेस या BRS तेलंगाना को ओवैसी से बचा सकती है? : शाह 

शाह ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के ओवैसी से डरे होने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस या बीआरएस तेलंगाना को ओवैसी से बचा सकती है?

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने तुष्टीकरण की एबीसी की है. ए-असदुद्दीन ओवैसी, बी- बीआरएस और सी-कांग्रेस है.”

भाजपा नेता ने दावा किया कि जीएसटी पूरे देश में लागू है जबकि तेलंगाना में ‘आरआर टैक्स’ लागू है. उन्होंने कहा कि ‘आरआर टैक्स’ का मतलब ‘राहुल-रेवंत टैक्स’ है.

शाह का तेलंगाना की 17 में से 10 सीट पर जीत का दावा 

शाह ने भरोसा जताया कि भाजपा तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीट में से 10 से अधिक पर जीत दर्ज करेगी. राज्य में 13 मई को मतदान होना है.

शाह ने हैदराबाद में एक अन्य रैली को भी संबोधित किया और कहा कि जब तक मोदी और भाजपा हैं किसी को भी देश में आरक्षण खत्म करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टियां ऐसी हैं जो मुस्लिम वोट बैंक की खातिर रामनवमी में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति रद्द कर देती हैं.

उन्होंने प्रश्न किया कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो प्रधानमंत्री कौन होगा, हालांकि ऐसा होने वाला नहीं है.

उन्होंने शरद पवार, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं का नाम लिया और प्रश्न किया कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.

शाह ने कहा कि जब एक पत्रकार ने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि बारी-बारी से सभी एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश कोई दुकान नहीं है जो साझेदारी से चलेगी.

शाह ने लोगों से निजामाबाद में भाजपा उम्मीदवार डी अरविंद को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबना चाहिए कि ‘करंट इटली तक महसूस हो.’

ये भी पढ़ें :

* दरवाजा खोलने पर भी भाजपा के पास वापस नहीं जाऊंगा : अलीबाग की रैली में बोले उद्धव ठाकरे

* मुसलमानों के आरक्षण पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कांग्रेस

* ओडिशा चुनाव के लिये भाजपा ने घोषणापत्र जारी किया, 3.5 लाख नौकरी देने का वादा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *