BJP Will Create Ruckus On Last Day Of Monsoon Session After Worker Death Vijay Kumar Singh Will Be Cremated In Fatuha Ann
पटना: पूरे बिहार में बीजेपी (BJP) शुक्रवार को काला दिवस मनाएगी. बीजेपी का कहना है कि पुलिस के लाठीचार्ज से विधानसभा मार्च के दौरान पार्टी नेता विजय सिंह (Vijay Singh) की मौत हुई है. इस घटना के विरोध में बीजेपी के तमाम विधायक सुबह 10 बजे विधानसभा (Bihar Assembly) पहुंचेंगे. विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे. विधानसभा परिसर में मार्च भी करेंगे. वहीं, जहानाबाद जिला के बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह का दाह-संस्कार शुक्रवार के दिन 11 बजे फतुहा स्थित सम्मसपुर श्मशान घाट पर किया जाएगा.
शव को लाया गया बीजेपी कार्यालय
विजय सिंह का शव गुरुवार की रात बीजेपी के प्रदेश कार्यालय लाया गया. बीजेपी के झंडे में लपेटकर शव को पार्टी दफ्तर लाया गया. पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, फतुहा में शुक्रवार को विजय सिंह के शव का दाह संस्कार में बीजेपी के कई राजनीतिक दिग्गज जुटेंगे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई बीजेपी नेता शामिल होंगे. इस संबंध में फतुहा के नगर बीजेपी अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने जानकारी दी.
हंगामे के साथ खत्म होगा मॉनसून सत्र
शुक्रवार को विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है. आखिरी दिन भारी हंगामा होने के आसार हैं. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सदन के अंदर भी बीजेपी विधायक प्रदर्शन करेंगे. सरकार से लाठी चार्ज पर जवाब मांगेगे. नीतीश-तेजस्वी का पुतला दहन भी होगा. वहीं, कल बीजेपी का राजभवन मार्च का कार्यक्रम भी था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एलान किया था, लेकिन राज्यपाल बिहार से बाहर हैं, पार्टी के अनुसार इसमें अब कुछ बदलाव हो सकता है. बता दें कि बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को नीतीश सरकार के खिलाफ ‘विधानसभा मार्च’ निकाला था. इसमें हिस्सा लेने के दौरान एक बीजेपी नेता की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान ‘माननीयों’ पर चलीं लाठियां! BJP के कई नेताओं को लगी चोटें