Fashion

BJP Vinod Tawde Attack On Lalu Prasad Yadav RJD Supremo Style Know In Details


पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने जिस अंदाज में मंगलवार (8 अगस्त) को ट्वीट कर बीजेपी (BJP) पर हमला किया उन्हें उनके ही अंदाज में भाजपा ने भी जवाब दिया है. दरअसल लोकसभा में लालू परिवार पर बयान के बाद आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट किया था. इसके बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी ट्वीट करते हुए निशाना साधा. बिहार बीजेपी ने भी कई ट्वीट किए.

लालू प्रसाद यादव ने कहा- संस्कार विहीन

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “संस्कार विहीन, मर्यादाहीन भड़काऊ जनता पार्टी के नेता और मंत्री संसद में गुंडे-मवालियों की तरह सड़क छाप भाषा और गाली-गलौज पर उतर चुके हैं. 2024 की स्पष्ट हार को देखकर ये लोकतांत्रिक मर्यादाएं, परंपराएं, संस्कृति और स्वस्थ संवाद को छोड़, डर से बुरी तरह बौखला गए हैं.” लालू ने जैसे ही मंगलवार की शाम यह बात कही तो बीजेपी भड़क गई.

विनोद तावड़े बोले- बिहार की जनता समझदार है

लालू प्रसाद यादव को बीजेपी ने उनके अंदाज में जवाब दिया. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने ट्वीट करते हुए पलटवार किया. विनोद तावड़े ने कहा कि बिहारी में एक कहावत है- ‘चलनिया दूसे सुपवा के’. आजकल लालू जी का भी यही हाल है. बाकी बिहार की जनता समझदार है.

वहीं बिहार बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया. लालू के पुराने बयानों को शेयर करते हुए बीजेपी की ओर से निशाना साधा गया. लालू के पुराने बयानों का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया- “लालू जी के मुंह से भाषाई मर्यादा, संस्कार, परंपराओं की प्रकटीकरण, शहद की तरह टपक रहा है.”

तेजस्वी यादव के बयान को पढ़िए

वहीं तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार को इस पूरे मामले में कहा कि चर्चा अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही थी और बोलने क्या लगे? मणिपुर जलता है तो भारत जलता है, लेकिन पूरे मामले पर प्रधानमंत्री मौन हैं. वहां कैसी घटना हो रही है? यह सब कौन कर रहा है? मणिपुर पर चर्चा करने की जगह वह संख्या बता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर के मामले पर सामने आना चाहिए.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘मैंने JDU को सबसे ज्यादा फंडिंग करवाई’, नीतीश की पार्टी बोली- ‘इतनी हैसियत नहीं कि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *