Fashion

BJP took out Tiranga Yatra in Gurugram on Independence Day 2024 Ex MP Sudha Yadav ANN


Independence Day 2024 in Gurugram: स्वतंत्रता दिवस पर गुरुग्राम में बीजेपी नेता नवीन गोयल के अगुवाई तिरंगा यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा में 8 हजार बाइक सवार शामिल हुए. इस दौरान देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया.
 
बीजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या डॉ. सुधा यादव ने इस यात्रा को लैजरवेली पार्क से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डॉ. सुधा यादव ने कहा कि बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल राजनीति करने के साथ साथ समाज सेवा भी कर रहे हैं.

पूर्व सांसद सुधा यादव ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का ही माध्यम है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता राजनीति के जरिए समाजहित में कार्य कर रहा है. 8 हजार बाइकों पर हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिए देख गदगद सुधा यादव ने इसके आयोजक गोयल बंधुओं को बधाई देते दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा और देशभक्ति के कार्यक्रम लगातार करते रहेंगे.

12 किमी की यात्रा में दिखा गाड़ियों का हुजूम
शहीदों के सम्मान को पिरोये हुए गर्व से गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क से निकली तिरंगा यात्रा लगभग 12 किलोमीटर तक चली और सिविल लाइन में शहीद स्मारक पर इसका समापन हुआ.  

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर दो बजे ही लेजर वैली पार्क के मैदान में 8 हजार बाइक पर सवार युवा हाथों में तिरंगा लेकर पहुंच गए. इसमें लगभग 200 से अधिक कारों से लोग इस यात्रा में शामिल हुए. 

हरियाणवी कलाकारों ने किया परफॉर्म
कार्यक्रम शुरू होने से पहले हरियाणवी कलाकारों ने भक्ति से सराबोर गीतों पर परफॉर्मे किया. इस दौरान भीड़ का जोश और उत्साह अपने चरम पर रहा. पूर्व सांसद डॉक्टर सुधा यादव और नवीन गोयल जब मौके पर पहुंचे तो सभी ने भारत माता के जयकारे के साथ उनका स्वागत किया. 

इसके बाद सुधा यादव और नवीन गोयल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया. लेजर वैली पार्क से शहीद स्मारक तक लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा तय करने में 4 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. 

तिरंगा यात्रा का जगह-जगह बाजारों में स्वागत किया गया. सेक्टर 4- 5 के चौक पर भव्य स्वागत हुआ, जहां नगर वासियों ने जेसीबी के माध्यम से फूल बरसाकर तिरंगा यात्रियों का स्वागत किया.

हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा दावा
शहीद स्मारक पर पहुंचकर नवीन गोयल, डीपी गोयल और अन्य बीजेपी नेताओं ने सबसे पहले शहीदों को नमन किया. यहां नवीन गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं में समाज सेवा और देशभक्ति की भावना पैदा कर गुरुग्राम के लोगों की सेवा करना है. 

गोयल ने कहा कि यात्रा में तिरंगे को लेकर युवा शक्ति में आग के समान देशभक्ति और जोश देखने को मिला. उन्होंने कहा कि युवाओं के इसी जोश के साथ बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी. 

नवीन ने कहा कि उनका हर पल गुरुग्राम की सेवा में लग रहा है और भविष्य में भी यह जारी रहेगा. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि हम सभी को देश सर्वोपरि की भावना से काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

कलाकारों ने जमाया देशभक्ति का रंग
हरियाणवी गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल, अंजलि राघव और सोनिका सिंह ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से माहौल में देशभक्ति का रंग घोल दिया. 

इसके बाद तिरंगा यात्रा सेक्टर- 29 के लेजरवैली पार्क से शुरू होकर सिग्नेचर टावर, अतुल कटारिया चौक, सेक्टर- 5 भगत सिंह चौक, बाबा प्रकाश पुरी चौक, जय सिनेमा, न्यू कालोनी मोड़, पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर और सोहना अड्डा होते हुए आगे बढ़ी. 

रास्तों में जगह- जगह जेसीबी के जरिए फूलों की वर्षा की गई. हर तरफ तिरंगा और हर तरफ देशभक्ति का नजारा देखने को मिला. पूरी यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे लगाए गए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी! CM सैनी ने इतने पदों पर वेकैंसी निकालने का किया ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *