BJP To Tie Up With HD Deve Gowdas JDS For 2024 General Election: PTI Quoting BS Yediyurappa – 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस के साथ गठबंधन करेगी BJP: बीएस येदियुरप्पा
खास बातें
- जेडीएस ने हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी का साथ दिया है
- पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीती थीं
- बीजेपी सभी दक्षिण भारतीय राज्यों में करना चाहती है गठबंधन
नई दिल्ली:
बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जद (एस) के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह भाजपा के साथ चुनावी समझौते के तहत जद (एस) को 4 लोकसभा सीटें देने पर सहमत हुए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी अपनी कई बैठक कर चुका है और साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहा है.
एनडीए में शामिल होगी जनता दल सेक्यूलर?
यह भी पढ़ें
सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक की जेडीएस, बीजेपी के साथ गठबंधन की इच्छुक नजर आ रही है. जेडीएस ने हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी का साथ दिया है. एचडी देवेगौड़ा ने बालासोर दुर्घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बचाव किया था. नए संसद भवन के उद्घाटन में बाकी विपक्षी पार्टियों की अपील ठुकरा कर देवेगौडा पहुंचे थे. गुरुवार को बीजेपी के साथ गठबंधन पर पूछे जाने पर देवगौड़ा बोले कि ऐसी कौन-सी पार्टी है, जो बीजेपी के साथ नहीं गई…?
एच डी देवेगौडा भी चुनाव हार गए थे पिछला लोकसभा चुनाव
कर्नाटक में जेडीएस 28 में से चार लोकसभा सीटों पर लड़ना चाहती है. ये सीटें हैं मांड्या, हासन, बैंगलुरु ग्रामीण और चिकबल्लापुर. पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीती थीं. मांडया से जीतीं सुमलता अंबरीष ने बीजेपी को समर्थन दिया था, जबकि जेडीएस केवल एक सीट हासन ही जीत सकी थी. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा भी चुनाव हार गए थे.
जेडीएस के लिए अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई
विधानसभा चुनाव में खिसकती जमीन के बाद अब जेडीएस के लिए अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई. बीजेपी के हाथ से भी सत्ता निकलने के बाद लोकसभा चुनाव में पिछली बार की सीटों को बचाए रखने की चुनौती है. दोनों पार्टियों के साथ आने से वे कांग्रेस को चुनौती दे सकती हैं. हालांकि, कई बीजेपी नेता गठबंधन के खिलाफ हैं, उनकी दलील कि बीजेपी अकेले ही कर्नाटक में पिछला प्रदर्शन दोहरा सकती है. उनके मुताबिक, जेडीएस अपनी खिसकती जमीन बीजेपी के बूते बचाना चाहती है.
BJP का मिशन दक्षिण
बीजेपी कर्नाटक हाथ से निकलने के बाद अब सभी दक्षिण भारतीय राज्यों में गठबंधन करना चाहती है. तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन हो चुका है, सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन चुकी है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में टीडीपी के साथ गठबंधन पर चर्चा चल रही है. पुड्डुचेरी में बीजेपी पहले ही गठबंधन सरकार में शामिल है. केरल में कुछ छोटे दलों से बातचीत चल रही है. कर्नाटक में जेडीएस के आने से मिशन दक्षिण को मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: