BJP Taunt On Arrest Of Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar Husband Ashok Gehlot Rajyavardhan Singh Rathore Ann | Rajasthan: हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के पति की गिरफ्तारी पर बीजेपी का तंज, बोले
Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चारों तरफ से घिरती हुई नजर आ रही है. कुछ दिन पहले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में लाल डायरी के कुछ पन्ने सार्वजनिक करके गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया, प्रदेश में मु्ख्य विपक्षी बीजेपी को बैठे-बिठाए के मुद्दा दे दिया. वहीं अब जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के पति को एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के पति की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत में आग में घी डालने का काम किया है. बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर जबानी हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मुद्दे पर वीडियो संदेश जारी कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई मुद्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जारी वीडियो संदेश में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नया दिन नया घोटाला. सरकार की रेट लिस्ट है पैसे दीजिये और काम करवाइए.
सीएम गहलोत ने पैर के अंगूठे पर बांधी पट्टी या आंख पर- बीजेपी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, उन्हें समझ नहीं आता है कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने पैर के दोनों अंगूठे पर पट्टी बांध रखी है या आंख पर. उन्होंने कहा कि लूट और झूठ का एक और घोटाला सामने आ गया है. रिश्ववत के मामले में एसीबी की टीम ने मेयर के पति सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम के मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था. जहां अधिकारियों ने मेयर के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सुशील गुर्जर पर पट्टे बनाने के नाम पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप है. घर में तलाशी के दौरान अधिकारियों को 40 लाख रुपये नगद मिले हैं. जिन्हें गिनने के लिए भी नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई. इस दौरान वहां मौजूद एक दलाल के पास 8 लाख नगद बरामद किये गए हैं, इस मामले में मेयर की भूमिका को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा भट्टी कांड की जांच पुलिस के लिए बनी चुनौती, अब भंवरी देवी केस की ली जाएगी मदद