News

BJP Tarun Chugh attacked Punjab CM Bhagwant Mann over drugs said he should also undergo narco test ann


BJP Attack On AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शिकस्त देने के बाद अब बीजेपी पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल खड़े करते हुए पूछा कि किसानों से किए गए वादों का क्या हुआ?

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने पंजाब के किसानों को 6 फसलों पर एमएसपी का टॉप-अप देने का वादा किया था लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ’. चुग ने सवाल उठाया कि आधुनिक और उच्च उपज वाले बीज देने का जो दावा किया गया था, वह कहां है?

‘कर्ज माफी का वादा भी जुमला साबित हुआ’

तरुण चुघ ने कहा,’आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान का किसानों के कर्ज माफ करने का वादा भी जुमला साबित हुआ. 36 महीने बीत चुके हैं लेकिन किसान आज भी इंतजार कर रहे हैं कि उनके कर्ज कब माफ होंगे’. उन्होंने कहा,’आप सरकार ने किसानों को धोखा दिया है और अब जनता इसका जवाब मांग रही है’.

भगवंत मान के साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी तरुण चुघ ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘केजरीवाल की ऐशपरस्ती का बोझ कब तक उठाएगा पंजाब’ ? चुग ने कहा कि दिल्ली में जनता को धोखा देने के बाद अब अरविंद केजरीवाल पंजाब को लूटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की शराब नीति के जरिए मासूम पंजाबियों को लूटा जा रहा है और यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है.

‘3 साल से सो रही थी आप सरकार’

तरुण चुघ ने कहा, ‘पंजाब की आप सरकार तीन साल तक सोती रही और अब जाकर ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कर रही है’. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने तंज कसते हुए पूछा, ‘आखिर मान सरकार को तीन साल क्यों लग गए जागने में? अगर पंजाब सरकार वाकई में गंभीर है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी विधायकों को नार्को टेस्ट कराना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो कि वे खुद इस समस्या से मुक्त हैं या नहीं’. चुग ने कहा, अब ‘आपदा सरकार’ के जाने का समय आ गया है और पंजाब के किसान इंतजार कर रहे हैं कि उनके साथ किए गए वादे कब पूरे होंगे’.

ये भी पढ़ें: 

India Development: ‘आज दुनिया के हर देश के साथ भारत के आर्थिक संबंध मजबूत’ पोस्ट बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *