BJP Targets Akhilesh Yadav Arun singh said SP Congress are under an illusion Free Bees Constitution Uttar Pradesh | BJP Targets Akhilesh Yadav: महिलाओं को 1 लाख, संविधान पर खतरा… बीजेपी सांसद अरुण सिंह बोले
BJP Targets Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भारतीय जनता पार्टी को लगातार घेरने में लगे हैं. इस कड़ी में वो कई बार ये भी अनुमान जता चुके हैं कि बीजेपी थोड़े ही समय में पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी. नीट मुद्दे पर भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार पर वार करते हुए दिखाई दिए थे.
अखिलेश यादव के वार पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण सिंह (Arun Singh) ने पलटवार किया है. दरअसल, बीजेपी नेता अरुण सिंह ने अखिलेश यादव के बीजेपी ध्वस्त होने के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश के साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
‘झूठ बोलकर जीती हैं सीटें’
अरुण सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को भ्रम है. इन्होंने झूठ बोलकर लोकसभा की कुछ सीटें प्राप्त की हैं. संविधान खतरे में है ये बोला और उसके साथ-साथ हर महिला को एक लाख रुपये देंगे ये भी लेकिन काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं चढ़ती.’
सपा-कांग्रेस पर किया वार
बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा, ‘आज भी समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को लोग भूले नहीं हैं जब चारों ओर दंगे होते थे, अपहरण होता था, गुंडे-बदमाश खुलेआम सड़कों पर घूमते थे. ये डरावने सपने के रूप में आज भी लोगों के मन में है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा.’
सपा ने क्या पोस्ट किया?
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार (25 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा. पोस्ट में लिखा, ‘कारोबार लोगों को जोड़ता है लेकिन भाजपा वोट के लिए नफरत फैलाती है. भेदभाव करती है, समाज को लड़ाती है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अयोध्या में हार गई. भाजपा को पता चल गया है कि साम्प्रदायिक राजनीति खत्म हो रही है. वह फिर से समाज में दूरियां पैदा करने के लिए फैसले ले रही है.’
ये भी पढ़ें: West Bengal: बूथ कैप्चरिंग की 900 में 875 शिकायतें पश्चिम बंगाल की! लोकसभा में मंत्री ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े