BJP target to join one lakh people on BJP Foundation Day in 65 thousand booths ANN
BJP Foundation Day 2024: स्थापना दिवस को बीजेपी ने खास तरीके से मनाने का लक्ष्य रखा है. कल (6 अप्रैल) बीजेपी ने प्रदेश भर के 65 हजार बूथों पर एक साथ ज्वाइनिंग अभियान चलाने का कार्यक्रम बनाया है. ज्वाइनिंग अभियान सुबह से लेकर शाम तक चलेगा. बीजेपी के अभियान पर कांग्रेस ने तंज कसा है.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि अब बीजेपी को नाम बदलकर कांग्रेस कर लेना चाहिए. बता दें मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से दल बदल का सिलसिला जारी है. दलबदल की राजनीति से प्रदेश की जनता भी ऊब गई है.
स्थापना दिवस पर बीजेपी चलायेगी ज्वाइनिंग अभियान
बीजेपी ने स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की रणनीति कुनबे का विस्तार करने की है. ज्वाइनिंग का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा.
इस दौरान कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से आने वाले नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जायेगा. दलबदल की राजनीति पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने पूछा है कि बीजेपी क्यों नहीं अपनी पार्टी का नाम कांग्रेस कर ले रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले कुनबे का विस्तार करना लक्ष्य
बीजेपी, कांग्रेस से बाहर निकलकर जनता के कामों पर ध्यान दे. ज्वाइनिंग अभियान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश में ज्वाइनिंग अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दरवाजे खुले हुए हैं. कल नये लोगों को बीजेपी का पटका पहनाया जाएगा. मध्य प्रदेश के 65 बूथों पर दूसरे राजनीतिक दलों से आने वाले नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी के दावे से कांग्रेस में खलबली मची हुई है.