Fashion

BJP Sudhanshu Trivedi Attacked On Bihar CM Nitish Kumar Lalu Prasad Yadav Family ANN


पटना: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने गुरुवार (11 जनवरी) को पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर चुटकी ली. गाना गाते हुए तंज कसा. नीतीश कुमार कुमार के संयोजक नहीं बनाने जाने पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है परंतु इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस गठबंधन में कौन किससे मिला हुआ है यह आप लोगों (मीडिया) को पता ही नहीं है. नीतीश कुमार के ऊपर यह लाइन ज्यादा बेहतर लागू होती है कि, “आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं एक में भी तनहा थे सौ में भी अकेले हैं.”

सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले पर भी हमला बोला. कहा कि सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन बंटाधार की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आने वाले समय में यह साफ है कि एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन स्पष्ट, सही नेतृत्व, सही दिशा के साथ तो दूसरी तरफ बिखरता, लटकता, झटकता, आपस में झगड़ता कथित इंडिया गठबंधन है.

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर क्या बोले?

वहीं दूसरी ओर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के नहीं जाने पर सुधांशु त्रिवेदी खूब बोले. कहा कि जो कांग्रेस कह रही है वह अपनी फितरत के अनुरूप कह रही है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने सबको बुलाया है क्योंकि कहा गया है बैर न कोउ काहू संग कोई, राम प्रताप विषमता खोई. महत्वपूर्ण बात क्या है कि इकबाल अंसारी जो बाबरी मस्जिद के पक्षकार थे उन्होंने तो आमंत्रण स्वीकार कर लिया. वह आने को तैयार हैं. यह कौन से किरदार हैं जो उसके बाद भी तरह-तरह के रंग दिखाने को तैयार हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने लालू परिवार पर भी किया हमला

सुधांशु त्रिवेदी ने बगैर नाम लेते हुए लालू परिवार पर हमला किया. पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार आ रहे हैं. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहन यादव हमारे दूसरे यादव मुख्यमंत्री हैं. पहले बाबूलाल गौर थे. दूसरे यह हैं. मैं चुनौती से पूछता हूं बता दे कोई अपने यादव समाज में भी किसी दूसरे को मुख्यमंत्री लायक समझा था, या उनका सामाजिक न्याय सिर्फ इतना है कि मैं, मेरी पत्नी, मेरा साला, मेरा बेटा, मेरा दूसरा बेटा, मेरी बेटी, इतने में ही सब समाप्त.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए CM नीतीश को मिला आमंत्रण पत्र, केसी त्यागी ने दी जानकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *