BJP Star Campaigners List For Himachal Pradesh PM Modi Amit Shah Lok Sabha Elections ann
BJP Star Campaigners List: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, छह राज्यों के सीएम और कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी बीजेपी में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. बीजेपी ने अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत, सुरेश कश्यप और राजीव ठाकुर को भी स्टार प्रचारक बनाया है.
स्टार प्रचारक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल
हिमाचल के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शामिल हैं.
शिवराज सिंह के साथ मनोहर लाल भी करेंगे प्रचार
इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम शामिल है.
इसके साथ ही हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, मनोज तिवारी, तेजस्वी सूर्या, इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, हिमाचल बीजेपी संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पवन काजल, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा और वंदना योगी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गिरेगी कांग्रेस की सरकार? जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू को किया अलर्ट! दी ये नसीहत