BJP Spokesperson Neeraj Kumar Targeted RJD MLA Fateh Bahadur Singh Controversial Statement on Temple
Bihar News: आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) मंदिरों को लेकर दिए गए अपने बयान से विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर हमला बोला है. फतेह बहादुर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सनातन को महात्मा गांधी ने जीवन पर्यन्त माना, जिस सनातन का स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में प्रचार किया, उस सनातन का इंडिया गठबंधन, कांग्रेस और आरजेडी के लोग नाश करना चाहते हैं. ये आपके बूते या बस की बात नहीं. अब बिहार का हिंदू जग चुका है. बिहार की जनता वोट के माध्यम से ऐसे नेताओं की वाणी पर लगाम लगाने का काम करेगी.
‘ऐसे विधायक को पार्टी से निकालना चाहिए’
बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए आगे कहा कि क्या आपने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है? आपने धर्मान्तरण कर लिया है? जो ऐसे विधायकों पर आप चुप हैं? आपको अपना मुंह खोलना चाहिए और ऐसे विधायक को अपनी पार्टी से निकालना चाहिए, कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का निर्माण ही सनातन का समूल नाश करने के लिए हुआ है, लेकिन इस देश और राज्य का हिंदू जग चुका है. इनके (आरजेडी) विधायक सनातन को गाली देते हैं. लालू यादव महिलाओं को गाली देते हैं. ये लोग पूरी संस्कृति और सभ्यता को समाप्त करना चाह रहे हैं.
आरजेडी विधायक फतेह बहादुर ने क्या कहा है?
डेहरी से आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह बीते सोमवार (16 दिसंबर) को रोहतास में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है. आज समाज में दो रास्ते हैं लोग अपने बच्चे को मंदिर में भेज दें या फिर स्कूल में, मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देते है तो स्कूल तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव को बढ़ावा देता है. अब हमें चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजना है.
यह भी पढ़ें: ‘मंदिर का रास्ता अंधविश्वास, पाखंड…’, RJD विधायक का विवादित बयान, कभी मां दुर्गा पर की थी टिप्पणी