Fashion

BJP Samrat Choudhary Said No One Is More Coward Than Bihar CM Nitish Kumar Ann | VIDEO: सम्राट चौधरी का तूफानी बयान जारी… कहा


पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) बुधवार (11 अक्टूबर) की शाम एक बार फिर महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Sarkar) पर खूब बरसे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी गाली देना है, देते रहें, सम्राट चौधरी न झुकने वाला है न टूटने वाला है. कहा कि मैं जानता हूं कि नीतीश कुमार से बड़ा राजनीतिक डरपोक कोई नहीं हो सकता.

शर्म नहीं आती बैठकर सत्ता चला रहे हैं?’

सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं लालू प्रसाद यादव को भी जान रहा हूं. एकदम स्पष्ट रहिए, बिहार में किसी भी हालत में न लालू प्रसाद यादव की आने वाले दिनों में सरकार बनेगी न नीतीश कुमार की बनेगी. मैं जानता हूं कि लालू प्रसाद यादव ने किस तरह नीतीश कुमार को पिटवाने का काम किया था. शर्म नहीं आती बैठकर सत्ता चला रहे हैं? मेरे पिता जी तीन-तीन युद्ध लड़ कर आए हैं. मैं चोर का बेटा नहीं हूं, जो चोर का बेटा है वो जाने.”

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “मेरी मां की मृत्यु हुई तो मैंने अपनी जमीन पर अपनी मां की प्रतिमा लगवाई. आपको तो अपनी जमीन देकर व्यवस्था करनी चाहिए थी. कुछ लोग सत्ता का दुरुपयोग करके नकली स्वतंत्रता सेनानी बनाकर अपने पिता जी को सरकारी पैसे का खर्चा का दुरुपयोग करके महिमा मंडित कर रहे हैं, अपनी पत्नी की प्रतिमा लगा रहे हैं, सत्ता दुरुपयोग से नहीं चलती है, सत्ता लोक लाज से चलती है. “

बापू सभागार में था मिलन समारोह कार्यक्रम

दरअसल बुधवार को पटना के बापू सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पूर्व एमएलसी प्रोफेसर रणवीर नंदन एवं पूर्व प्रत्याशी शंकर झा के अभिनंदन सह मिलन समारोह कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. मिलन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महामंत्र को पूरा करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के बाद सम्राट चौधरी मीडिया से बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP ने उठाया लालू के दबाव का मुद्दा तो नीतीश कुमार की आई पहली प्रतिक्रिया, सम्राट चौधरी पर खूब बोले CM



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *