BJP Releases Candidates Second List For Lok Sabha Election 2024 – अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, गडकरी और खट्टर : BJP ने लोकसभा के लिए 72 नामों का किया ऐलान
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में केंद्र शासित प्रदेश दादर व नगर हवेली से 1, दिल्ली से 2, गुजरात से 7, हरियाणा से 6, हिमाचल प्रदेश से 2, कर्नाटक से 20, मध्य प्रदेश से 5, महाराष्ट्र से 20, तेलंगाना से 6, त्रिपुरा से 1 और उत्तराखंड से 2 उम्मीदवार का ऐलान किया है.
करनाल से खट्टर तो सिरसा से अशोक तंवर
करनाल से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया गया है. मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, इसके बाद बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को सूबे की कमान सौंप दी. इसके साथ ही पार्टी ने जेजेपी के साथ अपना गठबंधन भी तोड़ लिया. दूसरी ओर सिरसा से अशोक तंवर को टिकट दिया गया है. अशोक तंवर साल 2009 के लोकसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस की टिकट पर जीत चुके हैं. बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. फिर आम आदमी पार्टी छोड़कर वह बीजेपी में पहुंचे थे.
BJP को कैसे मिला बिहार का ‘चिराग’? LJP वाले चाचा-भतीजे को एक दांव से साधा
अंबाला (SC) सीट से बंतो कटारिया ठोकेंगी ताल
अंबाला (SC) सीट से बंतो कटारिया को उम्मीदवार बनाया या है. बंतो 2019 में चुनाव जीतने वाले रतन लाल कटारिया की पत्नी हैं, जिनकी साल 2023 में मौत हो गई थी. भिवानी-महेंद्रगढ़(चौधरी धर्मबीर सिंह), गुड़गांव (चौधरी इंद्रजीत सिंह यादव) और फरीदाबाद (कृष्ण पाल गुर्जर) से मौजूदा सांसदों को ही उम्मीदवार बनाया गया है.
Union Minister Anurag Thakur to contest from Himachal Pradesh’s Hamirpur, former Karnataka CM Basavaraj Bommai to contest from Haveri, BJP MP Tejasvi Surya to contest from Bangalore South, Union Minister Nitin Gadkari to contest from Nagpur, Union Minister Piyush Goyal to contest… https://t.co/FMsQL4yX1M
— ANI (@ANI) March 13, 2024
मध्य प्रदेश की बाकी बची 5 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान
मध्य प्रदेश की 29 में से शेष 5 लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बालाघाट से डॉ. भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक ‘बंटी’ साहू, उज्जैन (SC) से अनिल फिरोजिया, धार (ST)से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी लिस्ट में इंदौर से शंकर लालवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया को फिर से टिकट मिला हैं. वहीं, धार से मौजूदा सांसद छतर सिंह दरबार और बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटा गया है. छिंदवाड़ा से 2019 लोकसभा चुनाव में नाथन शाह को टिकट दिया गया था, लेकिन वह नकुलनाथ से हार गए थे. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कुल छह महिलाओं को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट : 43 में से 33 पिछड़े चेहरे, 4 महिलाएं; 25 की उम्र 50 से कम
BJP की पहली लिस्ट में 50 साल से कम उम्र के 47 कैंडिडेट
2 मार्च को BJP ने पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 नामों का ऐलान हुआ. 34 केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी ने टिकट दिया. पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी चेहरों को टिकट दिया गया है. 50 साल से कम उम्र के 47 कैंडिडेट थे, जिन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
पहली लिस्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से और गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से लड़ेंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब को त्रिपुरा पश्चिम और असम के पूर्व CM सर्बानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से टिकट मिला है.
कमलनाथ और उनके बेटे के BJP में जाने की अफवाह के बाद नकुलनाथ को मिला कांग्रेस से टिकट