BJP Released Poster and Declared 3 RJD MLAs as Wanted Ritlal Yadav Shambhu Nath Yadav Manoj Yadav ANN | फरार, फरार, फरार…! BJP का पोस्टर वार
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी मामले में क्लीन चिट दी है, लेकिन बीजेपी इसे अब चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है. बिहार बीजेपी ने मंगलवार (15 अप्रैल) को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर जारी कर आरजेडी को घेरा है. इस पोस्टर में आरजेडी के तीन विधायकों को फरार बताया गया है. इसमें रीत लाल यादव के अलावा विधायक शंभू नाथ यादव और विधायक मनोज यादव की तस्वीर लगाई गई है.
पोस्टर में सबसे ऊपर बोल्ड अक्षर में वांटेड (WANTED) लिखा गया है और उसके नीचे लिखा है बिहार पुलिस को आरजेडी के इन विधायकों की तलाश. उसके बाद तीनों विधायक की तस्वीर के साथ उनके नाम को लिखा गया है. उसके नीचे लिखा गया है अगर आरजेडी के हाथ आई सत्ता इस बार तो न जाने क्या होगा बिहार का हाल.
‘तेजस्वी क्या बिहार में पूर्ण जंगल राज लाना चाहते हैं’
इस पोस्टर पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार की जनता का एक ही सवाल है, सत्ता में आने को लालायित तेजस्वी यादव क्या आप बिहार में पूर्ण जंगलराज लाना चाहते हैं? संगीन मामलों में फंसे उनके परिवार के सदस्य ईडी, आयकर विभाग को अब तक कोई उत्तर नहीं दे पाए हैं. अभी इनके कई विधायक नाना प्रकार के आरोप में फंसे हैं और फरार चल रहे हैं. क्या जनता इन्हीं लोगों के हवाले बिहार की सत्ता सौंप दे? विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों का क्या बुरा हाल होगा वह देखने लायक होगा.
भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है?
फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर। pic.twitter.com/ExLqLwVSWV
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 15, 2025
‘महागठबंधन का सुपड़ा साफ होना तय’
प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में जनता पूरी तरह सुरक्षित है. राज्य में अमन चैन बहाल है और बिहार के चारों और विकास की गति तेजी से चल रही है. ऐसे में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है.
यह भी पढ़ें: ‘क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए?’, तेजस्वी यादव को JDU ने घेरा, नीरज कुमार खूब बरसे