Fashion

BJP reaction on AIMIM leader Shaukat Ali controversial comment on Kanwar Yatra


Shaukat Ali Controversial Statement: उत्तर प्रदेश AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की कांवड़ियों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर बवाल बढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे हिन्दुओं का अपमान बताया और कहा कि हिन्दू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ये लोग समाज को भड़काने के लिए ऐसे बयान देते हैं. उन्होंने इस मामले पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए. 

सपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM यूपी चीफ शौकत अली का ये बयान उसी जहरीली विचारधारा को दिखाने का काम करता है जिसके जरिए लगातार AIMIM समाज को भड़काने और विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ाने के लिए ऐसे बयान देती रहती है. शौकत अली के इस बयान पर पूरा विपक्ष चुप है. 

बीजेपी ने साधा शौकत अली पर निशाना
बीजेपी नेता ने कहा कि AIMIM के इस भड़काऊ बयान की निंदा न कांग्रेस और न ही सपा करती है. क्योंकि कहीं न कहीं सपा-कांग्रेस का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है कि कैसे समाज में ध्रुवीकरण हो सके मजबही गोलबंदी हो सके और हिन्दुओं को बार-बार अपमानित किया जा सके. उन्होंने सवाल किया कि शौकत अली ने कावड़ यात्रियों के विरुद्ध जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की है कि इस पर सपा और कांग्रेस मौन क्यों है? हिंदू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. हिंदुओं के अपमान पर समूचा विपक्ष एक है.

बता दें कि शौकत अली ने कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कावड़ियों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में कावड़िए मस्त रहते हैं, चिलम मारते और शराब पीकर हुड़दंग भी मचाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ लें तो शोर मच जाता है. नमाज पढ़ लिया… ये सड़कें किसी के बाप की नहीं है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर दो महीने सड़क बंद करके पुलिस उन पर फूल बरसाती है. 

उन्होंने कहा कि ये लोग चिलम मारते हैं..शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं गाड़ियां भी तोड़ते हैं और हमारे पुलिस वाले उनके पैरों पर मरहम लगाते हैं. हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं. 

‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर बनाया जा रहा दबाव’, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, EC ले संज्ञान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *