BJP President JP Nadda Reaction On Opposition Parties Meeting For Lok Sabha Elections 2024
JP Nadda On Opposition Parties Meeting: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी दलों की कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी बड़ी बैठक हो रही है तो वहीं बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) की भी मंगलवार (17 जुलाई) को अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसा है.
जेपी नड्डा ने सोमवार (17 जुलाई) को दिल्ली में पीसी करते हुए कहा कि ये विपक्षी गठबंधन भानुमति का कुनबा है. कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा वाला गठबंधन है. न तो इनके पास नेता है, न नीयत है, न ही नीति है और ना ही फैसला लेने की ताकत है. ये फोटो खिंचवाने के लिए अच्छा है.
जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई ये है कि स्वार्थ की राजनीति पर आधारित यह जो एकता की बुनियाद है, वह बड़ी खोखली है. इसलिए यह देश के लिए कुछ करने के लिए साथ नहीं आए हैं. यह 10 साल की संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है. ये जुड़ाव 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले पर पर्दा डालने का जुड़ाव है.
बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक
विपक्ष की 26 पार्टियों के शीर्ष नेता बेंगलुरु में इस बात को लेकर मंत्रणा करने जुटे हैं कि कैसे अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार किया जाए और एकजुट होकर उसे मात दी जाए. इसी बीच, बीजेपी ने मंगलवार को एनडीए की बैठक बुलाई है.
एनडीए की बैठक में 38 दल हो सकते हैं शामिल
इस बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है. एनडीए की बैठक को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज एनडीए के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. ये एक आदर्श गठबंधन है. ये सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा करने के लिए गठबंधन है. ये गठबंधन भारत को मजबूत बनाने के लिए है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-