BJP Parliamentary Party Meeting elected MPs of Madhya Pradesh went Delhi Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia ann
BJP Parliamentary Party Meeting: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर निर्वाचित हुए बीजेपी के सांसद आज दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित होने वाली बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले यह सभी सांसद आज राजधानी भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की.
वहीं कल शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी सांसदों को आमंत्रित किया गया है, इनके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ल को भी दिल्ली बुलाया गया है.
यह सभी सांसद गए दिल्ली
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इन सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है. इन सांसदों में भोपाल से आलोक शर्मा, इंदौर से शंकर लालवानी, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, जबलपुर से आशीष दुबे, छिंदवाड़ा से बंटी साहू, राजगढ़ से रोडमल नागर, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा, उज्जैन से अनिल फिरोजिया दिल्ली गए.
इन सांसदों का नाम है शामिल
इसके साथ ही मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, टीकमगढ़ से डॉ. वीरेन्द्र कुमार, होशंगाबाद से चौधरी दर्शन सिंह, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी, दमोह से राहुल लोधी, सतना से गणेश सिंह, बैतूल से दुर्गादास उइके, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, सागर से लता वानखेड़े, रीवा से जर्नादन मिश्रा, धार से सावित्री ठाकुर, खरगोन से गजेंद्र सिंह और देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी शामिल हैं, जो दिल्ली गए.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में इतने लाख मतदाताओं ने बीजेपी-कांग्रेस को किया नापसंद, जानें किसे दिया अपना वोट?