Fashion

BJP Nityanand Rai attacked Lalu Yadav Tejaswi Yadav and Congress on issue of reservation | Nityanand Rai: लालू यादव पर बीजेपी का पलटवार, नित्यानंद राय की दो टूक


Nityanand Rai: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जातीय गणना को लेकर आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. इस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आरक्षण के खिलाफ है तो वह कांग्रेस और आरजेडी है. तेजस्वी यादव और कांग्रेस सिर्फ दिखावा और नाटक कर रहे हैं.

मंडल कमीशन को लेकर राजीव गांधी पर साधा निशाना

नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि जब लोकसभा में आरक्षण पर चर्चा हो रही थी और मंडल कमीशन ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी, तब तत्कालीन कांग्रेस नेता राजीव गांधी ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का विरोध किया था. आरजेडी और कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ हैं. बीजेपी ने जनसंघ के जमाने से आरक्षण नीति को स्वीकार किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर आरक्षण नीति को और मजबूत किया है.

लालू यादव ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि तेजस्वी यादव आरक्षण और जातीय गणना के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किए थे. इसके अलावे वे लगातार इस मुद्दे पर एनडीए को घेरत रहे हैं. वहीं, लालू यादव ने मंगलवार को आरक्षण और जातीय गणना के मुद्दे को लेकर एक्स पर बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा कि ‘इन आरएसएस /बीजेपी वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.’

ये भी पढ़ें: Teacher News: कैमूर का एक विद्यालय निजी स्कूल से भी है आगे, प्रधानाध्यापक को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *