Fashion

BJP Neeraj Kumar Bablu statement on Jitan Ram Manjhi CM Nitish Kumar Bihar assembly session ANN


BJP Reaction: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान पर बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. दरअसल, जीतन राम मांझी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते थे. वहीं, इस बयान पर बीजेपी विधायक व मंत्री नीरज बबलू ने रविवार को कहा कि ‘अरे कभी कुछ सलाह सीएम ने उन्हें दी होगी, लेकिन इसका यह मतलब थोड़ा ही है. ठीक है अगर वह पार्टी अच्छे से चला रहे हैं. हमारी पार्टी के साथ उनका गठबंधन है. 

जीतन राम मांझी ने विधानसभा चुनाव में 25 सीट की मांग किए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि लोग अपना-अपना डिमांड कर रहे हैं, लेकिन सब लोग मिल बैठकर इस पर फैसला करेंगे.

नेम प्लेट विवाद पर क्या बोले मंत्री नीरज बबलू?

नेम प्लेट विवाद पर नीरज बबलू ने कहा कि यह सरकार देखेगी. वहीं, उत्तर प्रदेश मॉडल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में जो मॉडल है वह मॉडल बिहार में लागू होना चाहिए. बदमाशों का एनकाउंटर भी होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमने तो पुलिस से कहा है कि बिल्कुल आप बदमाशों का एनकाउंटर कीजिए और जरूरत पड़े तो एनकाउंटर की नीति अपनाइए. तभी बदमाशओं में ख़ौफ बढ़ेगा.

‘विधानसभा में होना चाहिए सवाल जवाब’

वहीं, मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र पर मंत्री ने कहा कि सरकार बिल्कुल तैयार है. अपराध के मुद्दे पर सरकार हर जवाब देगी. विपक्ष हंगामा नहीं करे. सरकार से सवाल पूछे. हर सवाल का जवाब सरकार देने के लिए तैयार है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विधानसभा में सवाल जवाब होना चाहिए. विपक्ष को अपराध पर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है. विपक्ष हमें क्या घेरेगा उसे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: ‘एक डॉक्टर का…’, जीतन राम मांझी ने लालू राज में अपहरण कांड की खोली ‘पुरानी फाइल’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *